मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का 2540वां मोक्ष दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हजारों लोगों ने पारसनाथ पर्वत पर स्थित भगवान महावीर के टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया और भक्तिपूर्वक पूजा अर्चना तथा आरती की. ज्ञात रहे कि परंपरा के अनुसार बुधवार को दिगंबर जैन संप्रदाय के लोगों द्वारा विधि विधान से टोंक पर पूजन अभिषेक कर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. इसका सौभाग्य महाराष्ट्र से आये राजू जैन व उनके परिवार को मिला. इसके बाद अन्य लोगों ने बारी-बारी से लाडू चढ़ाया. भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी पिछले कई दिनों से हो रही थी. तीर्थ यात्रियों के मधुबन में ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी थी. श्वेतांबर समाज की ओर से गुरुवार को मोक्ष दिवस मनाया गया और टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. प्रवीण जैन कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थे. इधर, मधुबन के विभिन्न मंदिरों में भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया गया और निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. जैन श्वेतांबर सोसाइटी में मुणि पीयूष सागर आदि ढाना एवं जीन बल्लभ सागर जी महाराज के निश्रा में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया. इधर कच्ची भवन, भोमिया जी भवन, शराक भवन, विद्यापीठ आदि मंदिरों में भी निर्वाण लाडू चढ़ाया गया.
BREAKING NEWS
हर्षोल्लास से मना भगवान महावीर का मोक्ष दिवस
मधुबन. जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन में जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का 2540वां मोक्ष दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हजारों लोगों ने पारसनाथ पर्वत पर स्थित भगवान महावीर के टोंक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया और भक्तिपूर्वक पूजा अर्चना तथा आरती की. ज्ञात रहे कि परंपरा के अनुसार बुधवार को दिगंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement