25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो फीडर में 14 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

बिरनी प्रखंड में मंगलवार की आयी आंधी पानी के कारण बिरनी पावर हाउस से संचालित दो फीडर फीडर एक व तीन के 49 गांव में 14 घंटा बिजली बाधित रही.

बिरनी. प्रखंड में मंगलवार की आयी आंधी पानी के कारण बिरनी पावर हाउस से संचालित दो फीडर फीडर एक व तीन के 49 गांव में 14 घंटा बिजली बाधित रही. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हुई. गर्मी के कारण उनकी नींद हराम हो गयी. एक नंबर फीडर से जुड़े दलांगी, लेबरा, बेहराबाद, गुड्डीटांड़, कपिलो, चानो, बंगराकला, पंदनकला, रजमनिया, कपिलो, पारडीह, पड़रिया, मनिहारी, पथलडीहा, मुरैना, रूपायडीह, बृंदा, टाटो, खरटी व तीन नंबर फीडर के खरखरी, चितनखारी, हरिहरपुर समेत अन्य गांव प्रभावित रहे. भारतवर्षीय वैश्य बरणवाल महासभा के युवा जिलाध्यक्ष सूरज मोदी, महेश मोदी, सुरेंद्र मोदी, आदित्य साव, सुखदेव साव, सुखदेव दास, राजेंद्र दास, योगेंद्र गुप्ता, अमित गुप्ता ने कहा कि हल्की हवा चलने पर भी बिजली विभाग घंटों बिजली काट देता है. कहा कि जब से गर्मी आयी है, उपभोक्ताओं लगातार बिजली नहीं मिल रही है. मंगलवार शाम सात बजे से कटी बिजली बुधवार की सुबह 9:30 बजे आयी. बिजली विभाग के लाइनमैन दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि आंधी के कारण कई जगह फॉल्ट हुआ था. पेट्रोलिंग कर फॉल्ट को ढूंढा गया और उसे सुधार कर बिजली बहाल की गयी.

आंधी में उड़ा छत पर लगा एस्बेस्टस : देवरी.

प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात आंधी के दौरान देवरी गांव निवासी विष्टु के घर की छत में लगा एस्बेस्टस उड़ गया. इससे पीड़ित परिवार के समक्ष रहने की समस्या पैदा हो गयी. विष्टु राय ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार के सदस्यों का भरण करता है. मंगलवार की रात में परिवार के सदस्यों के साथ वह घर में था, तभी तेज हवा से घर के दोनों कमरे की छत का पूरा एस्बेस्टस उड़ गया. छत पर रखी ईंट पीठ पर गिरने से वह घायल भी हो गयी. कहा कि उसे 20 हजार से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उसने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

आंधी में गिरा महुआ पेड़ का डाल, बाल-बाल बचा परिवार

बिरनी. बिरनी प्रखंड में मंगलवार की रात आठ बजे आयी आंधी पानी में तेतरिया सलैडीह में एक घर के पास महुआ पेड़ का मोटा डाल टूटकर गिर गया. घटना में युगल साव व मनोज साव का परिवार बाल-बाल बच गया. त्रिभुवन साव ने बताया कि तेतरिया सलैडीह में वर्षों पहले से महुआ का पेड़ है. मंगलवार की रात में आयी आंधी तूफान से पेड़ का डाल टूटकर इतनी जोर की आवाज से गिरा कि आसपास के लोग भयभीत हो गये. लेकिन, किसी को कुछ भी नहीं हुआ. उक्त पेड़ को कुमार थान के नाम से वर्षों से हिंदू रीति रिवाज से ग्रामीण पूजते आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें