गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में जहां-तहां वाहनों के लगाये जाने पर रोक लगाने को लेकर दस स्थानों को पार्किंग स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. इन दस पार्किंग स्थलों में आंबेडकर चौक से टावर चौक के बीच इलाहाबाद बैंक के सामने बना एकमात्र पार्किंग स्थल चालू स्थिति में है. हालांकि, इस पर भी फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा है.
जब पार्किंग स्थल में ही दुकानें लगी रहेंगी तो आखिर लोग कहां पार्किंग करेंगे. यह एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब नगर निगम के अधिकारी भी टाल जाते हैं. पिछले दिनों जब शहरी क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में पकड़ी गयी गाड़ियों पर जुर्माना किया जा रहा था तो लोगों के विरोध के कारण इसे रोकना पड़ा.
बिना पार्किंग जोन के ही नो पार्किंग जोन से वसूली का शहर के लोगों ने विरोध किया था. बाद में नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में दस ऐसे स्थानों का चयन किया है, जिन्हें पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और इन स्थानों में ही लोग अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे. पिछले दिनों आंबेडकर चौक से टावर चौक के बीच चयनित पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती भी कर दी गयी, लेकिन मिलीभगत से इन स्थलों पर ठेले में दुकानें सजी रहती है. फलस्वरूप लोग सड़कों पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी करने को विवश हैं. इससे हमेशा यहां सड़क जाम लगा रहती है.
इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, यातायात पुलिस भी घूमती रहती है. नगर निगम का कार्यालय भी दस कदम की दूरी पर है और इधर से दिन भर अधिकारियों की भी गाड़ियां घूमती रहती हैं. बावजूद सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं. इस स्थल पर जाम लग जाने के कारण प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों व शिक्षकों, सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ-साथ बीमार लोग को ले जाने वाले एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहते हैं. लेकिन कोई देखने-सुनने वाला नहीं है.