गिरिडीह : गिरिडीह के मेयर सुनील पासवान के जाति प्रमाण पत्र के मामले पर तीन फरवरी को सुनवाई होगी. इस मामले पर राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव संगीता लाल ने मेयर को नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि तीन फरवरी को 11 बजे सुनवाई की जायेगी. यह सुनवाई आयुक्त के कार्यालय कक्ष में होगी.
बता दें कि समता सैनिक दल के डिस्ट्रिक्ट चीफ कमांडर सह जिलाध्यक्ष शिवनारायण दास, अनुसूचित जाति व जनजाति संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष उमाचरण दास, जिला रविदास महासभा के जिलाध्यक्ष कमल दास एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मेयर सुनील कुमार पासवान के विरुद्ध गलत जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के मामले पर आयोग के समक्ष शिकायत की थी.