19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमाई इलाके में माओवादियों ने साटे पोस्टर, दहशत में लोग

देवरी : झारखंड-बिहार के सीमाई इलाके में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव में भी पोस्टरबाजी की गयी है. पोस्टरों में सीमावर्ती इलाके में पुलिस मुखबिरों को चिह्नित किया गया है. वहीं सभी पोस्टर में निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा हुआ है. इधर, सूचना […]

देवरी : झारखंड-बिहार के सीमाई इलाके में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के हरकुंड गांव में भी पोस्टरबाजी की गयी है. पोस्टरों में सीमावर्ती इलाके में पुलिस मुखबिरों को चिह्नित किया गया है. वहीं सभी पोस्टर में निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा हुआ है.

इधर, सूचना पर भेलवाघाटी के कमांडेंट अजय कुमार, थाना प्रभारी एमजे खान दल बल के साथ हरकुंड गांव पहुंचे और पोस्टरों को जब्त कर लिया. माओवादियों ने चकाई (जमुई बिहार) थाना क्षेत्र रखाटोला, गोश्वारा, बरमोरिया, दुबेडीह, राजाडुमर, पंदना आदि गांव में भी पोस्टरबाजी की गयी है.

क्या लिखा है पोस्टरों में : पोस्टरों में ‘जान बचाना है तो पार्टी के समक्ष आत्मसमर्पण करें या सजा लेने के लिए तैयार रहें. गरीब जनता को नक्सली बताकर फंसाना नेता मंत्री जवाब दो, जंगल के किनारे बसे तमाम ग्रामीणों से अपील है कि कच्ची लकड़ी नहीं काटे, नहीं तो छह इंच छोटा आदि लिखा हुआ है.

अर्से बाद माओवादियों ने की पोस्टरबाजी : झारखंड बिहार के सीमाई इलाके में लंबे अर्से से सक्रिय नक्सलियों ने भेलवाघाटी थाना क्षेत्र में अर्से बाद पोस्टरबाजी की है.

बताया जाता है वर्ष 2014 में हुए पंचायत चुनाव के बाद माओवादियों ने पोस्टरबाजी की है. हालांकि इस अंतराल में 12 फरवरी 2017 में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र रमनीटांड़ स्थित मुखिया प्रभावती बर्णवाल के आवासीय कार्यालय पर हमला तथा मुखिया के पुत्र सुभाष बर्णवाल व कारीपहरी गांव के युवक श्यामसुंदर पंडित की हत्या कर दी गयी थी.

इसके बाद 19 जून 2018 को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के भेलवाघाटी स्थित पचरुखीटांड़ के पास भेलवाघाटी गांव के विनोद बर्णवाल उर्फ कारू की हत्या कर दी गयी थी. कारू बर्णवाल के शव के पास पर्चा छोड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें