गावां : गावां प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में शुक्रवार की देर रात चोरों ने आठ घरों का ताला तोड़कर नकद राशि समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है. घटना को ले ग्रामीणों में दशहत है. पहली घटना सेरुआ पंचायत स्थित मुसहरी टोला की है. यहां चोरों ने भोला रविदास, साधु मुसहर, गिरजा मुसहर के घर में ताला तोड़कर नकद रुपये, जेवरात, कांसा व पीतल बर्तन एवं कपड़ा समेत 50 हजार रुपये मूल्य की सामान की चोरी कर ली.
चोरों ने सेरुआ रविदास टोला में बंधु दास व राजेंद्र दास के घरों का ताला तोड़कर नकद रुपये, बर्तन, चावल, कपड़ा समेत कई अन्य घरेलू सामान को टपा लिया. भुक्तभोगी विशुन दास ने कहा कि वे परिवार के सभी लोग श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डोमचांच गये हुए थे. जब सुबह घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा मिला.
साथ ही जेवरात, नकद रुपये, बर्तन समेत कई अन्य चीज गायब मिले. इधर प्रखंड स्थित माल्डा पंचायत के पत्थलडीहा में मनोज चौधरी, सुरेश चौधरी, सुरेंद्र दास के घरों में भी चोरों ने शुक्रवार की देर रात को ताला तोड़ कर जेवरात, नकद रुपये, कपड़ा व कांसा- पीतल के बर्तन समेत कई सामान टपा लिये. थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा ने कहा कि उक्त चोरी की घटना को ले किसी प्रकार का कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.