हजारीबाग रोड : सरिया-बिरनी मुख्य मार्ग पर निमाटांड़ स्थित संस्कृत विद्यालय के पास शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बस और मारुति वैन में सीधी टक्कर हो गयी. घटना में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गयी.
दोनों ममेरे-फुफेरे भाई थे. मृतकों की पहचान सूरज शर्मा (25) व रोहित शर्मा (20) के रूप में की गयी है. सूचना पर सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर सरिया थाना ले आयी है. बताया जाता है कि डुमरी के जामतारा निवासी सूरज शर्मा (पिता मुरली मिस्त्री) व रोहित शर्मा (पिता स्व. गोविंद मिस्त्री) मारुति ओमनी से बिरनी के बरमसिया स्थित एक होटल में मिठाई बेचकर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.