गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया गांव में चोरों एक साथ तीन घरों में एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार को जगने पर घरवालों को जानकारी वारदात की हुई. भुक्तभोगियों में नकुल साव, तेजलाल साव व राजू साव शामिल हैं. अपराधियों ने नकुल के घर से लगभग 80 हजार रु मूल्य के जेवरात, तेजलाल साव के यहां से नगदी समेत 12 हजार व राजू साव के यहां से पांच हजार की चोरी की गयी है.
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जब इन तीनों घरों के लोग जगे और कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा बाहर से बंद मिला. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा खोला. कमरे के अंदर का बक्शा गायब था. इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मुन्नालाल को देते हुए खोजबीन शुरू की गयी. थोड़ी देर में बक्शा तो खेतों में मिला, पर उसमें रखी नगदी व जेवरात गायब मिले. मुखिया मुन्नालाल ने बताया कि तीन घरों के अलावा अन्य कई घरों के भी दरवाजे बाहर से लगा दिये गये थे.