बिरनी : बिरनी पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह 30 मवेशी लदा ट्रक (बीआर 27 जी 6507) को जब्त किया. साथ ही मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नवादा बिहार की ओर से एक ट्रक में मवेशी लोड कर गिरिडीह की ओर ले जाया जा रहा है.
Advertisement
30 मवेशी लदा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
बिरनी : बिरनी पुलिस ने शुक्रवार अलसुबह 30 मवेशी लदा ट्रक (बीआर 27 जी 6507) को जब्त किया. साथ ही मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि नवादा बिहार की ओर से एक ट्रक में मवेशी लोड कर गिरिडीह की ओर ले जाया जा […]
हीरोडीह पुलिस व जमुआ पुलिस के पीछा करने पर चालक ने वाहन को भगाते हुए जोरासाख मोड़ से बिरनी की ओर मोड़ लिया. सूचना पर बिरनी पुलिस ने भी ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को देख ट्रक चालक ने बरहमसिया मोड़ के पास के एक कच्चा मकान में ट्रक को घुसा दिया और भागने लगा. हालांकि दौड़ा कर बिरनी पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ लिया.
पकड़ाये लोगों ने पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम मो. सरफराज, कुरैशी मुहल्ला गिरिडीह का रहने वाला बताया है. वहीं दूसरे ने अपना नाम आजाद कुमार पिता कृष्णा यादव त्रिलोकी बीघा नवादा बिहार बताया है. थाना में वाहन लाने के बाद देखा तो 7 मवेशी मरे मिले. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने की है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि जब्त मवेशी को पचंबा गोशाला भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों लोगों को जेल भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement