दो अगस्त से लापता थी बिरनी के बंगराकला के नावाडीह की युवती, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
जीजा ने की साली की हत्या, जंगल में फेंकी लाश
दो अगस्त से लापता थी बिरनी के बंगराकला के नावाडीह की युवती, आरोपी गिरफ्तार दुपट्टे से गला घोंटा, पत्थर से कूचकर मार डाला दो बच्चों का पिता है आरोपी रिश्ते की साली से था प्रेम संबंध सिमडेगा के ठेठइटांगर पुलिस ने बरामद की लाश बिरनी :दो अगस्त से लापता बिरनी थाना क्षेत्र के बंगराकला पंचायत […]
दुपट्टे से गला घोंटा, पत्थर से कूचकर मार डाला
दो बच्चों का पिता है आरोपी रिश्ते की साली से था प्रेम संबंध
सिमडेगा के ठेठइटांगर पुलिस ने बरामद की लाश
बिरनी :दो अगस्त से लापता बिरनी थाना क्षेत्र के बंगराकला पंचायत अंतर्गत नावाडीह निवासी विजय मोदी की पुत्री बेबी कुमारी (23) की हत्या कर दी गयी है. हत्या के बाद शव को सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया गया था. इसका खुलासा इस कांड में पकड़ाये मृतका के ममेरे जीजा पवन कुमार मोदी से पूछताछ में हुआ.
पवन ने बेबी की हत्या की बात स्वीकारी है. इसके बाद शुक्रवार को बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा, मृतका के पिता विजय मोदी व परिजन सिमडेगा पहुंचे. पवन को लेकर बिरनी पुलिस जंगल में उस जगह पहुंची, जहां शव फेंका गया था. पवन की निशानदेही पर गुरुवार की दोपहर को ही शव के साथ मृतका का दुपट्टा व चप्पल बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement