जमुआ : पिछले तीन महीने से लापता ढांकीटांड़ निवासी बहादुर यादव के 24 वर्षीय पुत्र पिंटू यादव का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. मामले को ले बहादुर यादव ने जमुआ थाना को आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगायी है. उसने कहा कि छह माह पूर्व मेरे पुत्र पिंटू यादव झुमरी तिलैया पानी टंकी के पास गांव के ही उमेश यादव के साथ ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट कंपनी में काम करता था.
तीन माह पूर्व पिंटू यादव व उमेश यादव के बीच कुछ बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी थी. इसकी सूचना मेरे पुत्र पिंटू यादव ने दी थी. मामले को ले जब वह अपने पुत्र से बात करना चाहा तो उसका मोबाइल बंद मिला. जबकि उमेश यादव ने भी उसे उसके पुत्र से बात नहीं कराया. जब वह झुमरीतिलैया पहुंचा तो पता चला कि यहां कोई टिंकू नामक युवक काम नहीं करता है. जब उमेश यादव पर दबाव बनाया तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगा. इधर आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.