पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेजा
Advertisement
इलाज के दौरान मिस्त्री की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेजा देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो स्थित एक फर्नीचर दुकान में काम रहे मिस्त्री की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर देवरी पुलिस ने शव को […]
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के मंडरो स्थित एक फर्नीचर दुकान में काम रहे मिस्त्री की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर देवरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि देवरी थाना क्षेत्र की मारुडीह पंचायत के केंदुवाटांड़ गांव निवासी सुधीर राय (45 वर्ष) मंडरो बाजार में एक फर्नीचर दुकान में मिस्त्री का काम करता था.
मंगलवार शाम को काम करने के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. फर्नीचर दुकान के मालिक उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले गया. जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. धनबाद ले जाने के क्रम रास्ते में ही मौत हो गयी. इधर, मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि शव को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर पति की मौत बीमारी से होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement