Advertisement
सड़क हादसा में वार्ड पार्षद समेत दो की मौत, पांच घायल
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गिरिडीह-देवघर एनएच मुख्य मार्ग कर्णपुरा मोड़ पर मंगलवार दोपहर 1.30 बजे स्कॉर्पियो और अॉल्टो कार की आमने – सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो सवार देवघर निवासी प्रवीण कुमार मंडल (38) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार सवार वार्ड पार्षद गिरिडीह शहर […]
गिरिडीह/बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित गिरिडीह-देवघर एनएच मुख्य मार्ग कर्णपुरा मोड़ पर मंगलवार दोपहर 1.30 बजे स्कॉर्पियो और अॉल्टो कार की आमने – सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी.
स्कॉर्पियो सवार देवघर निवासी प्रवीण कुमार मंडल (38) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार सवार वार्ड पार्षद गिरिडीह शहर के शास्त्रीनगर निवासी अमित बरदियार (38) और उनके भाई अमर बरदियार के साथ बरदियार परिवार के तीन छोटे बच्चे, महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल वार्ड पार्षद अमित, अमित की पत्नी रश्मि बरदियार, अमर की पत्नी नीलम बरदियार, अमर के सात वर्षीय पुत्र अंकित व अमर की तीन वर्षीय पुत्री हनी को धनबाद के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच पहुंचते ही चिकित्सक ने वार्ड पार्षद अमित को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दुर्घटना में घायल वार्ड पार्षद अमित का पुत्र अक्षित को इलाज के बाद परिजन उसे घर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement