7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए महिला को आग में झोंका

कमरशाली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कमरशाली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतका का पूरा शरीर आग से झुलसा हुआ था. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बताया […]

कमरशाली गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के कमरशाली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मृतका का पूरा शरीर आग से झुलसा हुआ था. घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि कमरशाली निवासी आफताब उर्फ पप्पू की पत्नी खुशबू खातून (21 वर्ष) की मौत बुधवार को संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी.

खुशबू की मौत के बाद थाना इलाके के कोलीमारण निवासी मृतका के पिता मो. सलाउद्दीन को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता और घर के अन्य सदस्य कमरशाली पहुंचे. मृतका के मायके वालों के आते ही पति समेत घर के अन्य सदस्य फरार हो गये. बाद में घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा को दी गयी.

दहेज को लेकर किया जाता था प्रताड़ित : पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संदर्भ में मृतका के पिता मो. सलाउद्दीन ने बताया उसकी बेटी खुशबू की शादी तीन वर्ष पूर्व कमरशाली के आफताब से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए खुशबू को प्रताड़ित किया जा रहा था. आफताब गैरेज खोलने के लिए एक लाख रुपये मांग रहा था. मंगलवार को भी पैसों को लेकर खुशबू को प्रताड़ित किया गया. इसकी जानकारी मिलने के बाद वे कमरशाली गये. यहां पर दामाद आफताब को कहा कि अभी उसने भतीजी की शादी की है. कुछ दिनों के बाद पैसा पहुंचा दूंगा.

सलाउद्दीन ने कहा कि बुधवार को उसकी बेटी को पहले मारा गया. उसके बाद शरीर में आग लगा दी गयी. इधर घटना के बाद से मृतका के पति, ससुर समेत कई लोग फरार हैं. मौके पर मौजूद मृतका की सास ने कहा कि खुशबू ने खुद ही शरीर में आग लगा ली है.

कड़ी कार्रवाई की मांग : घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के मायके वालों के साथ-साथ झामुमो नेता छक्कू साव, कांग्रेस के मो. नेजामुद्दीन, मो. सफदर, महेशलुंडी पंचायत के उप मुखिया राजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें