19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग अभियान चला

गिरिडीह : मोटरसाइकिल चोरी और बगोदर में हुए बैंक लूट की घटना को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर शहर के कई स्थानों पर मंगलवार को पुलिस वालों ने चेकिंग गश्ती लगायी थी. इस दौरान मोटरसाइकिल संचालकों के कागजात देखे गये. कागजात की कमी के […]

गिरिडीह : मोटरसाइकिल चोरी और बगोदर में हुए बैंक लूट की घटना को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी क्रांति कुमार के निर्देश पर शहर के कई स्थानों पर मंगलवार को पुलिस वालों ने चेकिंग गश्ती लगायी थी. इस दौरान मोटरसाइकिल संचालकों के कागजात देखे गये.

कागजात की कमी के कारण कई लोगों की मोटरसाइकिलें जब्त भी की गयी. बरगंडा, टावर चौक, पचंबा समेत कई स्थानों पर मोटरसाइकिल सवार को रोक कर कागजात देखा गया. बगैर नंबर के चल रहे वाहनों को भी जब्त किया गया और कागजात लाने का निर्देश वाहन मालिकों को दिया गया.

कचहरी परिसर से अजय कुमार की चोरी गयी जेएच11एफ/1627 नंबर की मोटरसाइकिल समेत पिछले दिनों चोरी गयी अन्य मोटरसाइकिलों की पड़ताल तेज कर दी गयी है. इसके अलावा मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा के नेतृत्व में पपरवाटांड़, चित्तरडीह रोड, जमुआ रोड में भी वाहनों की चेंकिग की गयी. यहां पर डिक्की को भी खोल कर चेक किया गया. इसके अलावा कागजात की भी जांच की गयी तथा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का निर्देश भी दिया गया.

गौरतलब हो कि पिछले दिनों टावर चौक में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहनों को फाइन भी किया गया था. वाहन चेकिंग से बगैर कागजात के चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें