Advertisement
चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह/गांडेय : गांडेय थाना क्षेत्र स्थित फुलजोरी रेलवे लाइन फाटक के पास से पुलिस ने चेारी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी देवघर जिले के भिखरीबांध निवासी अताउल शेख (पिता स्व भोजान शेख) है.वह कुख्यात बाइक चोर गिरोह के सरगना लोधो मियां गिरोह का मेंबर है. यह जानकारी […]
गिरिडीह/गांडेय : गांडेय थाना क्षेत्र स्थित फुलजोरी रेलवे लाइन फाटक के पास से पुलिस ने चेारी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी देवघर जिले के भिखरीबांध निवासी अताउल शेख (पिता स्व भोजान शेख) है.वह कुख्यात बाइक चोर गिरोह के सरगना लोधो मियां गिरोह का मेंबर है. यह जानकारी रविवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में डीएसपी मुख्यालय टू जीतबाहन उरांव ने दी. बताया कि 15 अगस्त की शाम को गांडेय हटिया से जेएच 11पी-0560 नंबर की हीरो पैशन प्रो बाइक की चोरी हुई थी.
इस मामले में कांड संख्या 89/18 दर्ज किया गया था. घटना के बाद से थाना प्रभारी चंद्रिका पासवान वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक को लेकर फुलजोरी के पास पहुंचा है, इसके बाद थाना प्रभारी ने शनिवार की शाम को छापेमारी कर उसे चोरी की बाइक के साथ पकड़ा.
लोधो के बेटे ने चोरी की थी बाइक
डीएसपी जीतबाहन ने बताया कि जब आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि बाइक की चोरी जामताड़ा जिले के करमाटांड़ रमजानी मोड़ निवासी लोधो मियां के पुत्र साजिद अंसारी ने चोरी की थी. बाइक को लेकर वह बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह निवासी जिबरैल अंसारी के पास पहुंचाने जा रहा था.
बाइक खपाने का काम करता है अताउल : डीएसपी ने बताया कि पकड़ा गया अताउल चोरी की बाइक को सेटिंग कर खपाने का काम करता है. लोधो मियां के गिरोह के द्वारा चोरी की गयी कई बाइक को यह बेच चुका है. पूछताछ में इसने गिरोह के संदर्भ में कई जानकारी भी दी है. बताया कि इस आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी चंद्रिका पासवान, अनि श्याम बाबू राठौर के अलावा आरक्षी व हवालदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement