7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरगांवा में गजराजों का उत्पात, दो घर किये ध्वस्त

महुआटांड़ : लुगु पहाड़ से उतरकर अपने ठौर की तलाश में भटक रहे हाथियों का एक झुंड पिछले डेढ़ माह से इलाके में लगभग हर रात तांडव मचा रहा है. बीते शनिवार की रात भी गजराजों ने टीकाहारा पंचायत के चोरगावां गांव के रोहनिया टोला में जमकर तांडव मचाया. दस बजे रात गजराजों ने यहां […]

महुआटांड़ : लुगु पहाड़ से उतरकर अपने ठौर की तलाश में भटक रहे हाथियों का एक झुंड पिछले डेढ़ माह से इलाके में लगभग हर रात तांडव मचा रहा है. बीते शनिवार की रात भी गजराजों ने टीकाहारा पंचायत के चोरगावां गांव के रोहनिया टोला में जमकर तांडव मचाया. दस बजे रात गजराजों ने यहां दो निर्धन आदिवासी विधवा के घरों को ध्वस्त कर दिया. अंदर रखे चावल व महुआ को खा कर नष्ट भी किया. इस दौरान हाथियों ने खेत में लगी धान व मकई की फसल रौंद दी.
बाल-बाल बची वृद्धा : भुक्तभोगी बुजुर्ग विधवा पार्वती देवी ने बताया कि वह जिस कमरे में सोयी थी, ठीक उसी की दीवार को गजराजों ने गिरा दिया. मलबा खटिया के पास गिरा. जब तक वह कुछ समझ पाती, हाथी अपने सूंड़ से अनाज नष्ट करने लगे. बड़े-बड़े कान और सूंड़ फेरते देख पार्वती गिरते-पड़ते वहां से जान बचाकर भाग खड़ी हुई.
इसी दौरान गजराजों ने एक और विधवा मालती देवी के घर को निशाना बनाया. उसके दो दरवाजों को तोड़ कर घर क्षतिग्रस्त कर गया. दोनों घरों में दरारें पड़ गयीं. अब ये घर कभी भी ढह सकते हैं. हाथियों के झुंड ने वार्ड सदस्य मनोज कुमार महतो सहित कई ग्रामीणों के खेत में लगी फसल रौंद डाली. इन दिनों चोरगांवां, तिलैया, खखंडा, मुरपा आदि को हाथी अपना निशाना बना रहे हैं.
स्थायी समाधान की मांग : घटना की सूचना मुखिया हेमंती देवी को मिली़ उनके प्रतिनिधि धनीराम टुडू ने नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने वन प्रक्षेत्र गोमिया के रेंजर एसएस राम को भी घटना से अवगत कराया तथा समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें