सरिया थाना क्षेत्र के गडया रेलवे हॉल्ट के पास पटरी पर बुधवार सुबह एक विवाहिता की सिर कटी लाश मिली. विवाहिता की पहचान गड़या निवासी नागेश्वर दास की पत्नी रीता देवी (28) के रूप में की गयी.
सरिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. इधर, सरिया थाना को दिये आवेदन में मृतका के भाई सुजीत दास ने रीता के पति नागेश्वर दास, ससुर मुंशी दास पर हत्या कर शव को पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है. रीता की शादी 2010 में नागेश्वर दास के साथ हुई थी.