10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पहले तोता बेचता था, फिर बना नक्सली अब करोड़ों की संपत्ति है मनोज के पास, दर्ज हैं कई केस

गिरिडीह में नक्सलियों के वसूले पैसे से जमा की अकूत दौलत करोड़पति मनोज चौधरी बीपीएल कार्डधारी भी है , दाेनाें के पास करीब 40 कराेड़ की संपत्ति रांची : गिरिडीह में शीर्ष नक्सलियों द्वारा वसूले गये लेवी के रुपये से दो पूर्व नक्सलियों मनोज चौधरी और झरीलाल महतो ने गिरिडीह के विभिन्न स्थानों में करोड़ों […]

गिरिडीह में नक्सलियों के वसूले पैसे से जमा की अकूत दौलत
करोड़पति मनोज चौधरी बीपीएल कार्डधारी भी है , दाेनाें के पास करीब 40 कराेड़ की संपत्ति
रांची : गिरिडीह में शीर्ष नक्सलियों द्वारा वसूले गये लेवी के रुपये से दो पूर्व नक्सलियों मनोज चौधरी और झरीलाल महतो ने गिरिडीह के विभिन्न स्थानों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. इनकी संपत्ति वर्तमान कीमत के हिसाब से पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने करीब 40 करोड़ रुपये लगाया है.
मनोज चौधरी पहले तोता बेचा करता था. करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद वह बीपीएल कार्डधारी है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार दोनों पूर्व नक्सलियों ने गिरिडीह के शीर्ष नक्सलियों के नाम पर वसूले गये लेवी के रुपये को विभिन्न स्थानों पर जमीन और घर बना कर निवेश करने का काम किया है. इस मामले को लेकर पूर्व में मधुबन थाना में केस भी दर्ज किया गया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नौ फरवरी 2018 को एक गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ था. जिसमें नक्सली अजय महतो, राम दयाल महतो, नुनुलाल महतो, मनोज चौधरी और झरी लाल महतो के आतंक से मुक्त दिलाने का अनुरोध किया गया था.
आवेदन में अजय महतो, राम दयाल महतो, नुनुचंद महतो व पतिरम मांझी के लेवी के पैसे से मनोज चौधरी व झरी लाल महतो द्वारा मुधबन, गिरिडीह, पीरटांड़, डुमरी सहित अन्य स्थानों पर बड़ी मात्रा में संपत्ति अर्जित करने का उल्लेख था. इस दौरान पुलिस को यह पता चला कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बलकरी निवासी मनोज चौधरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र के नगली निवासी झरी लाल महतो नक्सली अजय महतो, राम दयाल महतो व नुनुचंद के करीबी हैं.
मनोज व झरीलाल के खिलाफ दर्ज हैं कई केस
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा ठेकेदार और व्यवसायियों से वसूले गये
पैसे से मनोज चौधरी और झरीलाल ने करोड़ों की संपत्ति अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर अर्जित की है. इसके अलावा नक्सली रामदयाल महतो के रुपये भी इन लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर निवेश करने की बात सामने आयी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मनोज चौधरी के खिलाफ निमियाघाट थाना में वर्ष 2008 में दो केस नक्सली और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था. वहीं दूसरी ओर झरीलाल महतो के खिलाफ भी पीरटांड़ थाना में वर्ष 1999 और वर्ष 2008 में नक्सली
और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक-एक केस दर्ज किया गया था.
रामदयाल के लेवी के पैसे से मनोज द्वारा दूसरे के नाम पर खरीदी गयी संपत्ति
बजरंगबली मंदिर के पीछे छह डिसमिल जमीन पर बना तीन मंजिला मकान, जिसमें मनोज चौधरी परिवार के साथ रहता है.
महिला कॉलेज रोड छह डिसमिल जमीन पर दो मंजिला मकान, जिसमें करायेदार रहते हैं.
श्रीरामपुर मां हाइटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड के नाम से छह एकड़ जमीन.
झरीलाल महतो द्वारा अपने नाम पर खरीदी गयी संपत्ति का विवरण
घुटवाली झरी लाल महतो झारखंड कॉलेज डुमरी के बगल में 176 डिसमिल जमीन
बिरनगढ़ा झरी लाल महतो के नाम पर छह डिसमिल जमीन
बिरनगढ़ा झरी लाल महतो के नाम पर तीन डिसमिल जमीन
राम दयाल महतो के नाम पर वसूले गये रुपये से झरीलाल द्वारा खुद और परिवार के नाम पर खरीदी गयी संपत्ति का विवरण
घुटवाली दुकनी देवी झारखंड कॉलेज के बगल में 110 डिसमिल जमीन
घुटवाली अपनी मां टुकनी देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज के बगल में 110 डिसमिल जमीन
घुटवाली चौहन्नी देवी झारखंड कॉलेज के समीप 15 डिसमिल जमीन
घुटवाली गणेश महतो झारखंड कॉलेज के पास 10 डिसमिल जमीन
घुटवाली छोटे भाई की पत्नी उमा देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास आठ डिसमिल जमीन
घुटवाली भाई कैलाश महतो के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास 100 डिसमिल जमीन
घुटवाली चाची ललिया देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास 12 डिसमिल जमीन
घुटवाली दोस्त की बेटी बॉबी देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास 22 डिसमिल जमीन
घुटवाली जीजा राजू महतो के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास 20 डिसमिल जमीन
घुटवाली बहन यशोदिया देवी के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास 60 डिसमिल जमीन
घुटवाली चचेरा भाई रामेश्वर महतो के नाम पर झारखंड कॉलेज के पास चार डिसमिल जमीन
बिरनगढ़ा मां टुनकी देवी के नाम पर तीन डिसमिल जमीन
बिरनगढ़ा टुकनी देवी के नाम पर पांच डिसमिल जमीन
मौजा जिसके नाम से संपत्ति है रकबा
कचहरी टावर चौक मनोज चौधरी छह डिसमिल जमीन
स्टेशन के सामने सावन बहार रेस्टोरेंट मनोज चौधरी छह डिसमिल जमीन पर बना तीन मंजिला अर्धनिर्मित मकान
मधुबन मनोज चौधरी और और उसके माता-पिता के नाम पर मधुबन पुराना ओपी के बगल में छह डिसमिल जमीन
मधुबन मनोज चौधरी फोरेस्टर चेकनाका के पास 44 डिसमिल जमीन
मधुबन मनोज चौधरी प्रकाश भवन के समीप 86 डिसमिल जमीन
मधुबन मनोज चौधरी और उसके परिवार के नाम पर 31 डिसमिल जमीन
मधुबन मनोज चौधरी छह डिसमिल जमीन
मधुबन मनोज चौधरी प्रकाश भवन के समीप 164 डिसमिल जमीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें