7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को ले अधिकारी प्रतिनियुक्त

16 मई को प्रात: छह बजे मतगणना हॉल में योगदान देने का निर्देश गिरिडीह : 16 मई को मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डीपी लकड़ा ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सहायता करने के लिए कई अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. डीसी ने कहा कि प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 9 मई […]

16 मई को प्रात: छह बजे मतगणना हॉल में योगदान देने का निर्देश

गिरिडीह : 16 मई को मतगणना के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी डीपी लकड़ा ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सहायता करने के लिए कई अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. डीसी ने कहा कि प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 9 मई एवं 15 मई को समाहरणालय के सभाकक्ष में होगा. प्रशिक्षण की संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग करेंगे. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी को मतगणना के दौरान 16 मई को प्रात: छह बजे मतगणना हॉल में योगदान देने का निर्देश दिया गया है.

डीसी ने कहा कि वैसे पदाधिकारी व कर्मी जो अब तक प्रवेश पत्र नहीं बना सके हैं, दस मई तक अचूक रूप से अपना प्रवेश पत्र मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स, बस स्टैंड रोड गिरिडीह से बनवाना सुनिश्चित करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी द्वारा जारी आदेश के अनुसार 19 कोडरमा विधानसभा के लिए एसडीओ कोडरमा सुनील कुमार को सहायक निर्वाचक पदाधिकारी बनाया गया है. इनके साथ सरिया बीडीओ निर्भय कुमार, गिरिडीह बीडीओ अशोक कुमार, डाक मत पत्र कोषांग के प्रधान सहायक जवाहर प्रसाद सिंह, प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर सलीम अंसारी व नितेश कुमार गौतम को प्रतिनियुक्त किया गया है.

20 बरकट्ठा विधानसभा के लिए बरही के एलआरडीसी प्रभात कुमार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इनके साथ वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त बीके सिन्हा, लघु सिंचाई प्रमंडल गिरिडीह के सहायक अभियंता रामबल्लभ मिश्र, मास्टर ट्रेनर उदय शंकर उपाध्याय, संजय कुमार वर्मा व अनंत झा को प्रतिनियुक्त किया गया है. 28 धनवार विस के लिए डीटीओ सादात अनवर सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनके साथ एसडीओ धनवार भोगेंद्र ठाकुर, सीओ धनवार अनिल कुमार, वाहन कोषांग के सहायक बिपिन कुमार व प्रदीप कुमार गोस्वामी तथा मास्टर ट्रेनर संजय कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. 29 बगोदर विस के लिए डीपीआरओ इस्तियाक अहमद सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनके साथ गिरिडीह के अंचलाधिकारी लक्खी राम बास्के, बगोदर के अंचलाधिकारी योगेंद्र प्रसाद, पंचायत शाखा के सहायक वसीम अकरम, मास्टर ट्रेनर एजाज हुसैन अंसारी व रामदेव प्रसाद वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है.

30 जमुआ विस के लिए अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनके साथ देवरी के बीडीओ अनिल कुमार, जमुआ के बीडीओ विकास कुमार राय, राजस्व शाखा के स्टेनो कार्तिक रजक, मास्टर ट्रेनर विकास कुमार त्रिवेदी व कृष्ण कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. 31 गांडेय विस के लिए डीएसओ रामचंद्र पासवान सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. इनके साथ गांडेय के सीओ रामा रविदास, डीआरडीए सहायक अभियंता नरेश कुमार, मीडिया कोषांग के चक्रधर प्रसाद सिंह व मास्टर ट्रेनर मितेंद्र नारायण साहू व विजेंद्र सेठ को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें