Advertisement
निमियाघाट के उप डाकघर में चोरी
निमियाघाट थाना इलाके में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. शनिवार की रात चोरों ने उप डाकघर में हाथ साफ कर दिया. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और इन घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है. निमियाघाट : इसरी बाजार के स्टेशन रोड में स्थित उप डाकघर […]
निमियाघाट थाना इलाके में हाल के दिनों में चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. शनिवार की रात चोरों ने उप डाकघर में हाथ साफ कर दिया. लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और इन घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.
निमियाघाट : इसरी बाजार के स्टेशन रोड में स्थित उप डाकघर में शनिवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. सेफ बॉक्स में रखे 80 हजार 292 रुपये उड़ा लिये. बताया जाता है कि रात करीब दो बजे उप डाकघर के आसपास रहनेवालों को तोड़-फोड़ की आवाज सुनाई दी. लोगों ने इसकी सूचना मोबाइल से निमियाघाट थाना प्रभारी विनोद उरांव को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्री उरांव रात में ही दलबल के साथ पहुंचे तो देखा कि उप डाकघर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. लोगों ने बताया कि रात में चार-पांच संदिग्धों को इलाके में देखा गया था. छानबीन करने के बाद थानेदार ने रात में डाकघर के मुख्य द्वार में दूसरा ताला जड़ दिया.
सुबह पहुंचे पोस्टमास्टर, दर्ज करायी प्राथमिकी : रविवार की सुबह मकान मालिक रौनक जायसवाल ने चोरी की सूचना पोस्टमास्टर दशरथ प्रसाद को दी तो वह पहुंचे. थाना प्रभारी भी पहुंचे और डाकघर का ताला खोला गया. अंदर सारा कागजात बिखरा हुआ था. अालमारी का भी ताला टूटा था और उसमें रखे हुए सेफ की चाबी गुम थी. सेफ रूम का भी दरवाजा खुला था.
आरी से काटा गया सेफ : पोस्टमास्टर श्री प्रसाद ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि चोरों ने सेफ को आरी से काटा है. उसमें रखे 80292 रुपये गायब हैं. बताया गया कि शनिवार को अवकाश रहने के कारण डाकघर बंद था.
लगातार हो रही चोरी से दहशत में लोग : आठ नवंबर को रांगामाटी पंचायत के गट्टीगढा गांव में गृहस्वामी को बंधक बनाकर लूटपाट की गयी थी. इसके बाद बालूटुंडा पंचायत के असनासिंघा गांव में तीन घरों में चोरी की घटना घटी. 20 नवंबर को इसरी बाजार के स्टेशन रोड में दो जेवर के दुकान व एक पूजा दुकान में चोरी हुई. लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement