गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के मंझलाडीह के ग्रामीणों ने गुरुवार को डीसी डीपी लकड़ा से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. आवेदन में आदि वायर फैक्टरी के कर्मचारी द्वारा गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास मामले में गिरफ्तारी नहीं होने की बात कही गयी है. इसके अलावा यहां के तालाब और रास्ता पर विभिन्न फैक्टरियों द्वारा कब्जा जमाने की भी शिकायत की गयी है.
गुरुवार को ज्ञापन सौंपने के लिए जेवीएम नेता अनूप कुमार सिन्हा, सीताराम वर्मा आदि डीसी के समक्ष पहुंचे. गादी श्रीरामपुर के मुखिया और दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर किये गये आवेदन में कहा गया है कि 17 अप्रैल को दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी. आवेदन में ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 19 अप्रैल को आदि इस्पात के मालिक अमित सरावगी ने अपने गुंडों के साथ मंझलाडीह के ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस मामले में पुलिस ने अमित को पकड़ा, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया. अब फिर से ग्रामीणों को धमकी दी जा रही है. मामले में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है.