Advertisement
बैंक कर्मियों की मनमानी को ले ग्रामीणों ने की सड़क जाम
बिरनी : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों की कथित मनमानी से क्षुब्ध खाताधारियों ने सोमवार को सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ जाम तीस मिनट तक रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव बैंक से बाहर आये और खाताधारियों को समझा-बुझा कर उन्हें […]
बिरनी : यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों की कथित मनमानी से क्षुब्ध खाताधारियों ने सोमवार को सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ जाम तीस मिनट तक रहा.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव बैंक से बाहर आये और खाताधारियों को समझा-बुझा कर उन्हें हटाया. मौके पर उपस्थित खाताधारी कुंती, बुधन यादव, राधे यादव, समीर पासवान आदि ने बताया कि बैंक का कोई नियम नहीं है. शाखा जब-तब खोली जाती है. खाताधारियों को भुगतान किये बगैर समय नहीं रहने की बात कहकर बैंक बंद कर दिया जाता है.
जिस कारण लोगों को भुगतान में परेशानी हो रही है. उपस्थित लोगों ने बताया कि सोमवार को 12 बजे तक बैंक का गेट नहीं खोला गया. शाखा प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि लिंक नहीं रहने के कारण बैंक में कोई काम नहीं हो पा रहा था. इसे लोग समझ नहीं सके. कहा कि लिंक आने के बाद जमा-निकासी का काम शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement