27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों से बंद उउवि का ताला खुला

गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह की पहल पर दो वर्षो से बंद गादी श्रीरामपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला बुधवार को डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया की उपस्थिति में खोल दिया गया. गुरुवार से विद्यालय में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के जनता दरबार में गादी श्रीरामपुर […]

गिरिडीह : उपायुक्त उमाशंकर सिंह की पहल पर दो वर्षो से बंद गादी श्रीरामपुर स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का ताला बुधवार को डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया की उपस्थिति में खोल दिया गया. गुरुवार से विद्यालय में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.
बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के जनता दरबार में गादी श्रीरामपुर के मुखिया प्रतिनिधि व भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीलाल साव ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. मंत्री श्री मुंडा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को इस मामले में ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने तत्काल डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया को स्थल पर जाकर तत्काल उक्त विद्यालय में पठन-पाठन कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. इसी के तहत बुधवार को श्रीमती बरेलिया गादी श्रीरामपुर पहुंची और विद्यालय का ताला खुलवाया. इस बाबत उन्होंने बताया कि यहां पर ज्योत्सना कुमारी को प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. एक अन्य शिक्षिका स्मिता सिंह को भी पदस्थापित किया गया है.
पठन-पाठन बेहतर तरीके से संचालित हो इसके लिए अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियोजित किया जायेगा. इधर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीलाल साव ने बताया कि उक्त विद्यालय के बंद रहने से नामांकित बच्चों का कक्षा मध्य विद्यालय गादी श्रीरामपुर में ही संचालित हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें