Advertisement
गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
मुफस्सिल थाना इलाके के कानी कोल्हरिया की घटना, गांव में मातम खेलने के दौरान गड्ढे में गिरे दोनों बच्चे गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के कानी कोल्हरिया गांव में बुधवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. घटना सुबह 7.30 बजे की है. मृतकों में जयदेव मंडल का […]
मुफस्सिल थाना इलाके के कानी कोल्हरिया की घटना, गांव में मातम
खेलने के दौरान गड्ढे में गिरे दोनों बच्चे
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के कानी कोल्हरिया गांव में बुधवार की सुबह पानी से भरे गड्ढे में डूबने दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. घटना सुबह 7.30 बजे की है. मृतकों में जयदेव मंडल का पांच वर्षीय पुत्र युवराज मंडल व अरुण मंडल का चार वर्षीय पुत्र अंश मंडल शामिल है.
बताया जाता है कि दोनों बच्चे सुबह अपने घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित पानी भरे गड्ढे के पास खेल रहे थे. इसी क्रम में दोनों बच्चे गड्ढे में गिर गये. काफी देर बाद भी बच्चों के घर नहीं लौटने पर दोनों के परिजनों से खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान एक बच्ची की नजर गड्ढे के पास पड़े बच्चों के पेंट पर पड़ी.
पेंट देखकर बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. दौड़े-दौड़े दोनों बच्चे के परिजन व ग्रामीण गड्ढे के पास आये. ग्रामीण गड्ढे में उतरे और लगभग सुबह 8.30 बजे दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला. हालांकि तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. बच्चों का शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. दोनों बच्चों की मां बच्चों का शव पकड़ कर रो रही थी.
परिजनों के रोते देख ग्रामीण भी अपनी आंसू रोक नहीं पाये. घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि अली हुसैन व भाजपा नेता लवण मंडल को मिली. दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुनि रामनारायण चौधरी व सअनि सुनील कुमार सिंह पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
काफी मन्नत के बाद युवराज का हुआ था जन्म : इस घटना से मटरूखा, महतोडीह व कानी कोल्हरिया में मातम है. बताया जाता है कि दोनों बच्चों के पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. भाजपा नेता लवण मंडल ने बताया कि युवराज का जन्म काफी मन्नत से हुआ था. युवराज अभी प्राथमिक विद्यालय कानी कोल्हरिया में पढ़ता था. जबकि अंश घर पर ही रहता था. दोनों बच्चे आपस में रिश्तेदार भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement