9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसए के खाते से 97.48 लाख की अवैध निकासी

डीएसइ की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज फर्जी चेक के जरिये करोड़ों की निकासी का प्रयास गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) के बैंक खाते से 97 लाख 48 हजार 500 रुपये की अवैध ढंग से निकासी की गयी है. इसके अलावा फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों की अवैध निकासी का प्रयास किया […]

डीएसइ की शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज
फर्जी चेक के जरिये करोड़ों की निकासी का प्रयास
गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान(एसएसए) के बैंक खाते से 97 लाख 48 हजार 500 रुपये की अवैध ढंग से निकासी की गयी है. इसके अलावा फर्जी चेक के माध्यम से करोड़ों की अवैध निकासी का प्रयास किया गया है. इसे लेकर जिला शिक्षा अधिक्षक कमला सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी ने मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर शंकर झा कौ सौंपी है. प्राथमिकी में डीएसइ ने कहा है कि एसएसए की बचत खाता संख्या 480110200018881 से चार जुलाई 2017 को फर्जी चेक संख्या 67498 के माध्यम से 96.51 लाख रुपये निकाले गये. यह निकासी सामाजिक एवं शिक्षा संस्था की डाॅ सावित्री पाठक ने की है. कहा है कि उक्त चेक का सीरिज (67476 से 67500)अभियान के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से इश्यू नहीं किया गया है. इसी प्रकार 19 जुलाई 2017 को फर्जी चेक (संख्या 67457) के माध्यम से 97 हजार 500 रुपये की निकासी रघुवेंद्र प्रसाद ने की है. उक्त चेक जारी करनेवाले के कार्यालय में उपलब्ध है.
कई ने किया फर्जी निकासी का प्रयास : प्राथमिकी में कहा गया है कि 97.48 लाख रुपये की फर्जी निकासी के अलावा कई लोगों ने अवैध निकासी का प्रयास भी किया गया. इंडियन ओवरसिज बैंक के खाता संख्या 358401000002316 के खाता धारक अनिमेश कुमार ने फर्जी चेक (संख्या 67473) के माध्यम से 1 लाख 93 हजार की निकासी की कोशिश की, जबकि उक्त चेक कार्यालय में उपलब्ध है.
इसी प्रकार देना बैंक सुंदर नगर जयपुर के खाता संख्या 129310031263 के खाता धारक सतीश सोनी ने 84 लाख 88 हजार 687 रुपये, द नागालैंड स्टेट कॉ बैंक लिमिटेड बीमापुर मेन ब्रांच खाता संख्या 606141 के खाताधारक बिष्टु जिमो ने एक करोड़ 80 लाख रुपये िनकालने की कोिशश की गयी
वहीं आइसीआइसीआइ बैंक इंदौर अशोक नगर मध्य प्रदेश के खाता संख्या 004101043427 के खाता धारक दीपक सिंह पनवर ने एक लाख 45 हजार 500 रुपये एवं द नागालैंड स्टेट कॉ बैंक लिमिटेड बीमापुर मेन ब्रांच के खाता संख्या 1000606164 खाता धारक ए चुमबला ने 85 लाख 72 हजार रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक रायपुर के खाता संख्या 016101014129 खाता धारक सतीश सोनी द्वारा दो करोङ 77 लाख 68 हजार 715 रुपये, आइसीआइसीआई बैंक रायपुर के खाता संख्या 134601502605 के खाता धारक सतीश सोनी ने दो करोड़ 87 लाख 86 हजार 521 रुपये, एक्सिस बैंक वशुंधरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के खाता संख्या 916010022291890 खाता धारक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने 99 हजार 885 रुपये, की अवैध की निकासी की कोशिश की. डीएसइ ने कहा है कि जिन फर्जी चेक के माध्यम से अवैध निकासी का प्रयास किया गया, उसमें कई चेक या तो सर्व शिक्षा अभियान के कार्यालय में उपलब्ध है, या फिर किसी दूसरे को निर्गत किया गया था या फिर ऐसे चेक भी हैं,जिन्हें बैंक द्वारा इश्यू नहीं किया गया था.
बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत 16 बने अभियुक्त
दर्ज प्राथमिकी में कई बैंकों के शाखा प्रबंधक समेत 16 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. नामजदों में सामाजिक एवं शिक्षण संस्था मध्य प्रदेश के इंदौर 19 वीआइपी परासपर कॉलोनी की डॉ सावित्री पाठक, झांसी के भुराई बाजार निवासी राघवेंद्र प्रसाद, रांची के अनिमेश कुमार, रायपुर के सतीश सोनी, उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के सुरेंद्र प्रताप सिंह, बीमापुर के मिसिटिजिमी, इंदौर के दीपक सिंह पवार, बीमापुर के ए छबाला, मुख्य शाखा प्रबंधक देना बैंक सुंदर नगर, मुख्य शाखा प्रबंधक आइसीआइसीआइ बैंक रायपुर, मुख्य शाखा प्रबंधक एक्सिस बैंक वशुंधरा गाजियाबाद यूपी, मुख्य शाखा प्रबंधक द नागालैंड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बीमापुर, मुख्य शाखा प्रबंधक आइसीआइसीआइ बैंक लिमिटेड इंदौर, अशोक नगर एमपी, मुख्य शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया अन्नापूर्णा रोड इंदौर मध्य प्रदेश, मुख्य शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गुराई बाजार गुरसराई उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें