11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहुंओर हर-हर महादेव की गूंज

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की. जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. गिरिडीह : हर-हर महादेव, बोल-बम के जयकारे से सोमवार को पूरा शहर गूंज उठा. मौका था सावन […]

सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया. बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की. जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
गिरिडीह : हर-हर महादेव, बोल-बम के जयकारे से सोमवार को पूरा शहर गूंज उठा. मौका था सावन माह की तीसरी सोमवारी का. शहर से गांव तक स्थित शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. शहरी क्षेत्र के शास्त्री नगर शिव मंदिर, अलकापुरी स्थित शिव मंदिर, कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर, पचंबा स्थित शिव मंदिर, कोलडीहा, मोहलीचुआं, बड़ा चौक, बरवाडीह, पुरातन शिवालय आइसीआर रोड, आइएमएस रोड, बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, जेपी चौक व मकतपुर स्थित पंच मंदिर, बरमसिया, करबला रोड, अरगाघाट समेत शहरी क्षेत्र के तमाम शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. सभी श्रद्धालुओं ने सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर पूरे आस्था और श्रद्धाभाव के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
हर दु:ख दूर करते हैं भोलेनाथ : विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंची संगीता, पूजा, मधु, रानी, अनिता, पल्लवी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि सावन की प्रत्येक सोमवार के दिन वे सभी व्रत रख कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद मन को शांति मिलती है. श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करने से सारे दु:ख दूर हो जाते हैं.
बाबा दु:खहरणनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़ : सोमवार को सदर प्रखंड के उदनाबाद स्थित बाबा दु:खहरणनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से लगातार हो रही बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा. बता दें कि उक्त मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु कई किलोमीटर दूर से जल उठाकर पैदल यहां प्रत्येक सोमवार को पहुंचते हैं और जलार्पण करते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किया गया था.
जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना : लेदा प्रतिनिधि के अनुसार नचनियां बाबा धाम में सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बम-बम का नारा लगाते हुए बाबा पर जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की.
लोगों का मानना है कि नचनियां बाबा धाम बुढ़वा महादेव के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि देवघर बाबा धाम से लौटने के बाद अगर नचनियां बाबा धाम की पूजा की जाती है तो सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इधर, देवरी प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की.
मधुबन व बगोदर में दिखा उत्साह : मधुबन/बगोदर. पीरटांड़ प्रखंड के बराकर, कठवारा, पालगंज, कुम्हरलालो, विशनपुर, मंडरो, खुखरा, कुड़को ,चिरकी, मधुबन व सिंहपुर आदि शिवालयों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, बगोदर प्रखंड के चलकर धाम, मझिलाडीह शिव मंदिर, दोदलो शिव मंदिर, गुप्तेश्वर धाम, ब्लाॅक शिव मंदिर, थाना शिव मंदिर, शिवाला शिव मंदिर व बगोदर स्थित विशालकाय हरिहर धाम मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी. पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें