Advertisement
कार्यशैली में सुधार लायें महिला पर्यवेक्षक : डीसी
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने व महिला पर्यवेक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण करें और इसकी रिपोर्ट भी समर्पित करें. बैठक में संस्थागत प्रसव को […]
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय में सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. उन्होंने बायोमिट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने व महिला पर्यवेक्षकों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षण करें और इसकी रिपोर्ट भी समर्पित करें. बैठक में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने देने पर विशेष जोर दिया गया.
इसके लिए डीसी ने प्रसव पूर्व जांच व बच्चों के टीकाकरण पर जोर दिया और कहा कि सभी बच्चों का टीकाकरण हो, यह सुनिश्चित करना महिला पर्यवेक्षिकाओं की जिम्मेवारी है. कहा कि क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की पहचान करें और उन्हें एमटीसी में भर्ती करायें. बताया कि पर्यवेक्षिका के कार्यों की हर माह समीक्षा की जायेगी और उनके कार्यों को भी आंका जायेगा.
सीडीपीओ को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी परियोजना में महिला पर्यवेक्षकों के साथ लगातार बैठक करें और समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा करें.
डीसी ने मुख्यमंत्री लक्ष्मी-लाडली योजना व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों से आवेदन लेने का निर्देश दिया. साथ ही मातृत्व सुरक्षा लाभ योजना पर भी विशेष चर्चा की गयी. बैठक में प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पम्मी सिन्हा, सीडीपीओ अलका रानी, अनीता कुमारी, सुषमा कुमारी समेत कई बीडीओ भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement