7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कम नहीं हो रही कोरोना संक्रमितों की संख्या-1

गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार की शाम गढ़वा जिले में 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है़ं इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 338 हो गयी है़

गढ़वा : गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है़ बुधवार की शाम गढ़वा जिले में 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है़ं इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 338 हो गयी है़ इसमें सक्रिय मरीजों की संख्या 139 हो गयी है़ जिनका कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है़ जबकि 199 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है़ बुधवार की शाम में जो नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं, उनमें सात श्रीबंशीधर नगर के हैं. इनमें छह पुलिसकर्मी तथा एक ग्रामीण शामिल है़ं इसके अलावा रंका प्रखंड के तीन तथा गढ़वा शहर के दो लोग संक्रमित पाये गये हैं. एक व्यक्ति शहर के सहिजना मुहल्ला चिनियां रोड तथा एक मेन रोड का रहनेवाला है़

नये मरीजों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा स्थित कोविड सेंटर के अलावा सीएससी मेराल, अनुमंडलीय अस्पताल श्रीबंशीधर नगर, सीएचसी रंका, सीएचसी धुरकी, मझिआंव प्रखंड के करुई स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा पीएचसी रमना के कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों का इलाज चल रहा है़ कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन सभी प्रखंडों में कोविड सेंटर स्थापित किया गया है़ कार्यालयों में कर्मियों की रही कम उपस्थिति इधर गढ़वा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद तथा जिला प्रशासन व पुलिस की सख्ती की वजह से लोग पहले की तुलना में अब ज्यादा सतर्कता बरतने लगे है़ं सरकारी कार्यालयों, कचहरी, बाजार आदि में लोगों की उपस्थिति बेहद कम देखने को मिल रही है़

लोग आवश्यकता पड़ने पर ही सड़कों पर निकल रहे है़ं समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड, कचहरी आदि खुले हुए हैं, इसके बावजूद लोगों की उपस्थिति यहां देखने को नहीं मिल रही है़ अधिकांश अधिवक्ता घरों से ही अपने कार्यों को निबटा रहे है़ं कोर्ट परिसर में पहले से ही आम लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं के भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है़ मंगलवार की शाम समाहरणालय के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरूवार को सरकारी कर्मियों की उपस्थित कार्यालयों में नहीं दिखी़ यद्यपि उपायुक्त व उपविकास आयुक्त अपने कार्यालय में बैठे रहे़ लेकिन कर्मियों की उपस्थित कम रही़

गुरुवार को समाहरणालय पहुंची एक मेडिकल टीम ने कई पदाधिकारियों व कर्मियों का सैंपल लिया़ इसके अलावा सदर अस्पताल में भी सरकारी कर्मियों ने अपना-अपना सैंपल जांच कराया़ सरकार के निर्देश के अनुसार ही कार्यालय संचालित होंगे : डीसीइस संबंध में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने बताया कि समाहरणालय के एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने पर अन्य कर्मी भी जांच करा रहे है़ं लेकिन समाहरणालय व सरकारी कार्यालय सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ही संचालित होंगे.

उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्यालयों में काम किये जा रहे है़ं सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व सेनेटाईजर का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है़

Post by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें