7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के किसान मजबूर, औने-पौने दाम में बेचना पड़ रहा है धान को

मेराल प्रखंड में पैक्स के माध्यम से किसानों से धान की खरीद अब तक शुरू नहीं हुई है़ इसे लेकर किसानों में नाराजगी है़

मेराल प्रखंड में पैक्स के माध्यम से किसानों से धान की खरीद अब तक शुरू नहीं हुई है़ इसे लेकर किसानों में नाराजगी है़ सरकार के बार-बार आश्वासन के बाद भी पैक्स के माध्यम से किसानों के धान की खरीद शुरू नहीं हुई है़.

भारतीय किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने अंचलाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार से मिल कर धान की खरीद शुरू कराने तथा मेराल प्रखंड के विस्तृत एरिया के मद्देनजर किसानों की सहूलियत के लिए पैक्स की संख्या बढ़ाने की मांग की़

उन्होंने कहा कि 20 पंचायत वाले मेराल प्रखंड में मात्र एक पैक्स में ही धान क्रय केंद्र खोला गया है़ यह किसानों के लिए परेशानी का सबब है़ अनिल तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर 26 दिसंबर को उपायुक्त से मिलकर मेराल प्रखंड में धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी थी़ किसानों की समस्या को देखते हुए उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मेराल प्रखंड के देवगाना, पेशका व तेनार सहित चार अन्य पैक्स में धान क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया गया था़ लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है.

मौके पर किसान गोपाल राम ने कहा कि सरकार द्वारा धान खरीद प्रारंभ नहीं होने के कारण किसान बिचौलिये के हाथों कम कीमत पर धान बेचने को मजबूर है़ं सरकार के आश्वासन के बाद भी धान खरीद प्रारंभ नहीं हो सकी है़ इस अवसर पर किसान सुनील तिवारी, प्रेम यादव, धर्मराज दुबे, यासीन अंसारी, अलख नारायण चौबे, रणजीत कुमार चौबे, सीताराम चौधरी, राजेंद्र चौधरी, नरेश ठाकुर, चंदू प्रसाद रजक, प्रमोद गुप्ता, गुलवास अंसारी, तीर्थराज चौबे व विजय शंकर चौबे उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें