11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम तय करें गोलीकांड की जवाबदेही

कोयल नदी को छोड़ कर सभी नालों की बंदोबस्ती रद्द करे सरकार गढ़वा : पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी ने सोमवार को जतपुरा गांव पहुंच कर यहां शुक्रवार को बालू उठाव को लेकर हुए गोलीकांड की घटना में मारे गये चार लोगों के मामले की जांच की. श्री त्रिपाठी ने पिपरी-जतपुरा बांकी नदी […]

कोयल नदी को छोड़ कर सभी नालों की बंदोबस्ती रद्द करे सरकार
गढ़वा : पूर्व मंत्री सह कांग्रेसी नेता केएन त्रिपाठी ने सोमवार को जतपुरा गांव पहुंच कर यहां शुक्रवार को बालू उठाव को लेकर हुए गोलीकांड की घटना में मारे गये चार लोगों के मामले की जांच की. श्री त्रिपाठी ने पिपरी-जतपुरा बांकी नदी घाट पर पहुंच कर वहां की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जतपुरा गांव में मृतक के घर पहुंच कर उनके परिवारवालों से भी भेंट की. इस दौरान श्री त्रिपाठी के साथ कांग्रेस की एक टीम भी शामिल थी.
इसमें विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख निरंजन चौबे, श्रीकांत तिवारी, प्रदेश मंत्री कमर सफदर, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार दुबे उर्फ बड़ू दुबे, रामवृक्ष यादव, कांग्रेस जिला महासचिव ओबेदुल्लाह हक अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे. घटनास्थल का मुआयना कर पीड़ित परिजनों से मिल कर गढ़वा लौटने के बाद श्री त्रिपाठी ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेसवार्ता की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में कोयल नदी को छोड़ कर बाकी सभी बरसाती नाले हैं. इसलिए कोयल नदी के अलावा किसी भी नाले की बालू की बंदोबस्ती होना ही नहीं चाहिए. उन्होंने झारखंड सरकार से कोयल नदी को छोड़ कर सभी नदियों की बंदोबस्ती तुरंत रद्द करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोयल को छोड़कर यहां और कोई नदी है ही नहीं, बल्कि सब नाले हैं.
उन्होंने कहा कि यहां का प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस प्रशासन मिलकर पैसा लेकर बालू को यूपी में भेज रहा है. उन्होंने इसे तुरंत बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकार यदि ऐसा नहीं करती है, तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर इस क्षेत्र में बालू उठाव रोको आंदोलन चलायेगी. उन्होंने इस बात पर सवाल किया कि जब ग्रामीण जतपुरा बालू घाट से अवैध रोक के लिए उपायुक्त को लिखित आवेदन दिये थे, तो इसके बाद बालू उठाव का धंधा क्यों नहीं बंद किया गया. उन्होंने घटना के दोषी संवेदक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. पूर्व मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री को जवाबदेही तय करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यही रघुवर दास चुनाव के समय में प्रधानमंत्री की उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुंबई के ठेकेदार से बालू घाट को बेचने का आरोप लगाया था. लेकिन वह ठेका रद्द हो गया. लेकिन जब रघुवर दास स्वयं मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने बालू के साथ मिट्टी को भी बेचने का काम किया.
अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे सरकार : अजय दुबे
कांग्रेसी नेता सह विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय दूबे ने जतपुरा गोलीकांड की घटना के दोषी अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना में एक ही परिवार की तीन लोगों की जानें गयी हैं. अभी भी हत्यारे पक्ष के लोग परिवार के लोगों को धमकी दे रहे हैं. इसके कारण पूरा जतपुरा गांव में भय का माहौल है.
उन्होंने गांव के लोगों को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने सरकार से मृतक के बच्चे को पालन-पोषण की व्यवस्था करने की भी मांग की. साथ ही उन्होंने सभी बालू घाटों से बालू के उठाव को रोकने की मांग की. इसी तरह कांग्रेस झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि अलख निरंजन चौबे एवं श्रीकांत तिवारी, कमर सफदर एवं प्रभात कुमार दूबे ने भी जतपुरा गोलीकांड की आलोचना करते हुये इसके लिये सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को दोषी मानते हुये इसके लिये सरकार की विफलता करार दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें