गढ़वा : मनरेगा के तहत सभी कर्मियों के वेतन का भुगतान एक अप्रैल से बिना चेक के करने का निर्देश दिया गया है. इएफएमएस योजना लागू होने के बाद मनरेगा में चेक से सभी प्रकार के भुगतान बंद हो जायेंगे. यह जानकारी मनरेगा के प्रदेश विशेष कार्य पदाधिकारी दीपक दास एवं एमआइएस नोडल पदाधिकारी आशुतोष मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिला प्रशासन को दी.
जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा नोडल पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार व सहायक परियोजना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजनाओं के विस्तृत प्रतिवेदन का पुनरीक्षण करते हुए फ्रिज किया जायेगा, जबकि बैकलॉग इंट्री को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इएफएमएस योजना से प्रारंभ किये गये भुगतान की प्रक्रिया का प्रतिदिन निरीक्षण करने के निर्देश दिये गया है. जबकि नया जॉब कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने तथा सभी गांव का नया कोड प्रखंड के एमआइएस में डालने का निर्देश दिया गया है.