21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से झोपड़ी सहित तीन भैंस जली

डंडई : डंडई प्रखंड स्थित सोनेहरा गांव में शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे किसान नाजीर अंसारी के झाला में आग लग जाने से एक भैंस व भैंस के दो बच्चे जिंदा जल गये तथा एक अन्य भैंस और उसका एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि झाला में आग […]

डंडई : डंडई प्रखंड स्थित सोनेहरा गांव में शनिवार को अपराह्न करीब चार बजे किसान नाजीर अंसारी के झाला में आग लग जाने से एक भैंस व भैंस के दो बच्चे जिंदा जल गये तथा एक अन्य भैंस और उसका एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि झाला में आग उस वक्त लगा, जब घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे. किसान नजीर अंसारी लहसुन बेचने सोनेहारा बाजार गया हुआ था. अन्य सदस्य भी उपस्थित नहीं थे.

झाला से निकलते धुएं और आग की लपट को देख कर पड़ोसी आलमगीर अंसारी, शाहिद अंसारी, सलाहुद्दीन अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, नरेश राम आदि ने चापानल और कुएं से पानी लाकर आग को बुझाने के लिए पूरी कोशिश किया, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी की आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग पर काबू पाने में असफल होने पर निराश होकर पड़ोसियों ने स्थानीय थाना को इस घटना की जानकारी दी. लेकिन मौके पर दमकल नहीं पहुंच सका. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, तब तक झोपड़ी सहित उसमें बंधे भैंस जल चुके थे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में अग्निशामक यंत्र उपलब्ध होना चाहिए, ताकि प्रखंड के किसी कोने में आग लगे, तो उस पर काबू पाया जा सके. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पशु चिकित्सक मुखलाल प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर दो घायल भैसों को प्राथमिक जांच के बाद बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है.

पीड़ित किसान नजीर अंसारी ने बताया कि वह इन्हीं पांच भैंसों के सहारे अपने परिवार को चलाता था. अब तो उसकी आर्थिक रूप से रीढ़ ही टूट गयी है. मौके पर उपस्थित मुखिया अजय पासवान ने कहा कि नजीर को सरकार की ओर से मिलनेवाला लाभ दिलाने का वह प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें