27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ

मेराल : स्थानीय प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा व अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सोमवार को पंचायत राज्य व्यवस्था को सशक्त व सुदृढ़ बनाने लिए यह शपथ दिलायी गयी. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प […]

मेराल : स्थानीय प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. प्रमुख विकास सिंह कुशवाहा व अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला की उपस्थिति में सोमवार को पंचायत राज्य व्यवस्था को सशक्त व सुदृढ़ बनाने लिए यह शपथ दिलायी गयी. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया. इसमें महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने, लोक कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन करने, सम्यक विकास एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने, क्षेत्र को पूर्ण साक्षर बनाने, खुले में शौच से मुक्त करने, कुपोषण मुक्त समाज बनाने, डायन प्रथा, दहेज प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, आजीविका के साधन बढ़ाने, ग्राम स्वराज के माध्यम से सुराज स्थापित करने आदि विंदु शामिल थे.

इन विंदुओं को अमल में लाने एवं उपयोगी बनाने के लिए सभी प्रतिनिधियों ने संकल्प लिया है. शपथ ग्रहण में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, बीसीओ अजय कुमार शुक्ला, नाजीर सुनिल कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी लीली डे, अंचल निरीक्षक उदल राम, राजस्व कर्मचारी मीरा वर्मा, रिजवान अख्तर, रवि रंजन, अरविंद कुमार, आलोक कुमार सिंह, ग्रामीण अलख नारायण चौबे, राजेश बैठा, नागेश्वर शर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें