गढ़वा : शहर के कचहरी रोड स्थित अलका बजाज कांप्लेक्स में खोला गया गरीबों के लिए नि:शुल्क कपड़ा समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है़ गरीबों की सेवा से सबसे बड़ा पुण्य का काम है़ उक्त बातें मंगलवार को कपड़ा बैंक पहुंचे प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज श्रीवास्तव ने कही़ पीडीजे मंगलवार को अचानक कपड़ा बैंक पहुंचे और इसके संचालक शौकत खान से कपड़ा बैंक देखने को कहा़ कपड़ा बैंक पहुंचे पीडीजे ने आधे घंटे तक गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण किया और वहां रुके रहे़
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आये दिन यहां भीड़ लगी देख कर उनका भी कई बार मन किया कि वे भी यहां आये और गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण करें और आज वे खुद को यहां आने से नहीं रोक सके़ उन्होंने इसके लिए संचालक शौकत खान की भी तारीफ की और कहा कि ऐसे ही समाज के असहाय व जरूरतमंदों की सेवा करते रहे, यह सबसे पुनीत कार्य है़ उन्होंने कहा कि गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण करके उन्हें काफी खुशी हुई. कपड़ा बैंक के संचालक शौकत खान ने कहा कि अलका बजाज परिवार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ और उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि उन्होंने शहीद आशीष तिवारी को समर्पित इस कपड़ा बैंक का सफल संचालन कर अब तक 20 हजार से अधिक गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण कर चुके हैं और आगे भी यह जारी है़
उन्होंने कहा कि जज साहब के हाथों से कपड़े लेकर गरीबों ने भी अपनी खुशी जाहिर किया़