Advertisement
योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे : वीडी राम
गढ़वा : सांसद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम गढ़वा प्रखंड के हूर गांव में रविवार को सांसद वीडी राम ने गांव के चारमुहान से श्मशान घाट तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर स्थानीय मुखिया सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे. शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते […]
गढ़वा : सांसद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम गढ़वा प्रखंड के हूर गांव में रविवार को सांसद वीडी राम ने गांव के चारमुहान से श्मशान घाट तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. इस मौके पर स्थानीय मुखिया सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित थे. शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद वीडी राम ने कहा कि चयनित आदर्श पंचायत में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इसे लेकर वे गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायत में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. इसके लिए सभी की सहभागिता जरूरी है.
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आदर्श पंचायत को विकसित किया जायेगा. सांसद ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस पंचायत को विकसित करने के लिए सभी लोगों के रचनात्मक सुझाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण हो चुका है. विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है, जबकि पेयजल आपूर्ति योजना के लिए डीपीआर तैयार हो गया है. श्री राम ने कहा कि इस पंचायत में सांसद मद से आरओ लगाया जायेगा, जबकि पीएचसी खोलने को लेकर शीघ्र ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर यहां पीएचसी खुलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि 19 व 20 अप्रैल से पंचायत में एक टीम द्वारा भ्रमण किया जायेगा, जिसमें वैसे लोगों को चिह्नित किया जायेगा, जो वृद्धावस्था पेंशन राशन कार्ड आदि से वंचित हैं. वैसे लोगों की सूची बनाकर उन्हें सभी सुविधाएं दिलाने का काम किया जायेगा. साथ ही उपायुक्त स्तर पर बैठक की जायेगी, जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को पंचायत को विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जायेगा.
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलख नाथ पांडे ने कहा कि आदर्श पंचायत में 100 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं संचालित हो रही है. इस पंचायत को सूचना व प्रोद्योगिकी केंद्र बनाया जायेगा. भाजपा नेता मुकेश निरंजन सिन्हा ने कहा कि तीन साल में जितना विकास हुआ है, उतना पिछले 60 साल में नहीं हुआ. इस अवसर पर पंचायत की मुखिया बिंदू देवी भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी ओंकार तिवारी सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय अजय प्रताप देव हरेंद्र नाथ द्विवेदी रामसरीख चंद्रा, अंजनी तिवारी, मुकेश चौबे नरेंद्र चौबे, मुन्ना त्रिपाठी, बबलू सिंह, पिंटू सिंह, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement