Advertisement
शिक्षा विभाग अपने दायित्वों को समझें
स्कूल चलें, चलायें अभियान 2017 के तहत कार्यशाला आयोजित शत-प्रतिशत नामांकन वाले गांव के पंचायत भवन पर लगेगा सफेद झंडा गढ़वा : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलनेवाले स्कूल चलें, चलायें अभियान 2017 के तहत मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. स्थानीय रामासाहू आर्यवैदिक उवि के […]
स्कूल चलें, चलायें अभियान 2017 के तहत कार्यशाला आयोजित
शत-प्रतिशत नामांकन वाले गांव के पंचायत भवन पर लगेगा सफेद झंडा
गढ़वा : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से 10 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलनेवाले स्कूल चलें, चलायें अभियान 2017 के तहत मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. स्थानीय रामासाहू आर्यवैदिक उवि के प्रशाल में आयोजित इस कार्यशाला में बीइइओ, बीआरपी, सीआरपी, वार्डन, मुखिया आदि को अभियान के तहत किये जानेवाले कार्यों से अवगत कराया गया़
इसका उदघाटन उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान को गंभीरता से ले़ं जिले में जितने भी बच्चे विद्यालय के बाहर हैं, उन्हें विद्यालय से जोड़ें और न सिर्फ उनका नामांकन करायें, बल्कि वे प्रतिदिन विद्यालय आयें, इसके लिए बच्चों व अभिभावकों को प्रोत्साहित करे़ं उन्होंने कहा कि अन्य विभागों की अपेक्षा शिक्षा विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभाग है़ इसलिए यहां से संचालित हो रही गतिविधियां खास मायने रखती है़
उन्होंने कहा कि जिन गावों में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन हो गया है. वहां के पंचायत भवनपर सफेद रंग का झंडा लगाया जायेगा़, जबकि बच्चों के विद्यालयों में ठहराव के लिए नीले रंग का झंडा लगाया जायेगा़ कार्यशाला में उपायुक्त ने सभी बीइइओ को निर्देश दिया कि वे 15 अप्रैल तक यह शपथ पत्र उन्हें उपलब्ध करायें कि सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना व शौचालय की स्थिति सही है़ उन्होंने कहा कि गलत रिपोर्ट देनेवाले पर कार्रवाई होगी, जबकि जो स्कूल चलें, चलायें अभियान में बेहतर करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement