Advertisement
बिना पुस्तक के ही शुरू हुआ पुस्तक मेला
सही तरीके से समन्वय स्थापित नहीं होने से नहीं पहुंचे एक भी प्रकाशक रामासाहू उवि सहित कुछ अन्य विद्यालय की लाइब्रेरी से पुस्तक मंगाकर पूरी की गयी औपचारिकता पुस्तक लेने के लिए पहुंचे अभिभावक व बच्चे हुए निराश गढ़वा : मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शुक्रवार व शनिवार को लगाये जानेवाले दो दिवसीय […]
सही तरीके से समन्वय स्थापित नहीं होने से नहीं पहुंचे एक भी प्रकाशक
रामासाहू उवि सहित कुछ अन्य विद्यालय की लाइब्रेरी से पुस्तक मंगाकर पूरी की गयी औपचारिकता
पुस्तक लेने के लिए पहुंचे अभिभावक व बच्चे हुए निराश
गढ़वा : मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश पर शुक्रवार व शनिवार को लगाये जानेवाले दो दिवसीय पुस्तक मेले का उदघाटन किया गया़ लेकिन पुस्तक मेला से पूरी तरह से पुस्तकें गायब रहीं.
करीब एक दर्जन प्रकाशकों को इस पुस्तक मेले के लिए आमंत्रित किया गया था़ लेकिन सही तरीके से समन्वयक नहीं बन पाने की वजह से एक भी प्रकाशक ने स्टॉल नहीं लगाया़
कन्या मवि के मैदान में पुस्तक मेला के नाम पर सिर्फ पंडाल थे़, जो भी पुस्तक मेले का लाभ लेने के लिये गया, उसे वहां से निराश लौटना पड़ा़ पूर्वाह्न 11 बजे आरडीडीइ सह गढ़वा डीइओ रामयतन राम के हाथों पुस्तक मेले का उदघाटन किया जाना तय था, लेकिन एक बजे तक एक भी पुस्तक नहीं रहने के बाद शिक्षा विभाग ने शर्मींदगी से बचने के लिए स्थानीय रामासाहू उवि व एक-दो स्कूलों की लाइब्रेरी से पुस्तक मंगा कर उसे स्टॉल पर सजाया़ लेकिन वह सिर्फ देखने के लिए लोगों को उपलब्ध कराया गया, उसे बेचने से इनकार कर दिया गया़ इस संबंध में शिक्षा विभाग के कर्मियों ने बताया कि सही तरीके से प्रकाशकों को आमंत्रित नहीं किये जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है़
उन्होंने कहा कि प्रकाशकों को पत्र निर्गत कर आमंत्रित किया गया था और उन्हें विश्वास था कि पत्र के आलोक में सभी पहुंच जायेंगे़ लेकिन दुबारा किसी तरह का समन्वय नहीं बन पाने की वजह से पुस्तकें मेला तक नहीं पहुंची़
मेला का उद्देश्य बच्चों को किताबों से जोड़ना है : आरडीडीइ : बिना पुस्तक के ही पुस्तक मेले का उदघाटन आरडीडीइ रामयतन राम ने किया़ इस मौके पर बालिका उवि गढ़वा एवं शांति निवास उवि की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया़
इस मौके पर रामयतन राम ने कहा कि पुस्तक मेले के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पुस्तकों से जोड़ना व उन्हें पढ़ने की जिज्ञासा बढ़ाना है़ वर्तमान समय में लोग टेलीविजन व सोशल मीडिया में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. वहीं पुस्तकें उनसे दूर होती जा रही हैं. इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडे, एंबीशन कंप्यूटर सेंटर के विकास तिवारी आदि उपस्थित थे़ कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज चौधरी ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement