Advertisement
चकाचक रहेगी सड़क, तो होगा विकास
सांसद ने छह करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क का किया शिलान्यास धुरकी सांसद वीडी राम ने सोमवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत परासपानी खुर्द गांव में चार चरण में छह करोड़ की लागत से बननेवाली 13 किमी सड़क का शिलान्यास किया़ सांसद ने नारियल फोड़ कर व पूजा कर सड़क निर्माण की […]
सांसद ने छह करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क का किया शिलान्यास
धुरकी
सांसद वीडी राम ने सोमवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत परासपानी खुर्द गांव में चार चरण में छह करोड़ की लागत से बननेवाली 13 किमी सड़क का शिलान्यास किया़ सांसद ने नारियल फोड़ कर व पूजा कर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी़ इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास समारोह में सांसद ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को इधर से उत्तर प्रदेश जाने में आसान हो जायेगा़ उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि पहले हर गांव में सड़क हो, तभी उक्त गांव का विकास हो सकेगा़ साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी खुलेंगे़ इसी को ध्यान में रखते हुए इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है़
सांसद ने कहा कि जो 60 वर्ष में देश में नहीं हुआ, आज देश के प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने महज ढाई वर्ष के कार्य में कर दिखा दिया है़ गरीब व्यक्ति उनकी सरकार से पहले बैंक का चौखट तक नहीं पहुंच पाते थे, लेकिन आज हर गरीब के खाते बैंक में खुल गये हैं. गांव मे बिजली नहीं थी, लेकिन आज सरकार की सोच है कि मई 2018 तक हर घर में बिजली पहुंच जाये़ इसके लिए जोर-शोर से काम चल रहा है़ सभा को संबोधित करनेवालों में उपाध्यक्ष इंद्रमणि जायसवाल, मथुरा पासवान, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रताप जायसवाल, मुखिया प्रमुख विनोद कोरवा, मुखिया लक्ष्मण प्रसाद यादव, गोपाल कोरवा सहित अन्य लोगों का नाम शामिल हैं. सभा की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय व मंच का संचालन मुकेश चौबे ने किया. इस मौके पर बबलू पांडेय, रमेश कुमार, अविनाश कुमार, हरिनारायण यादव, गोपाल कोरवा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement