मझिआंव : पीयूसीएल के पूर्व प्रदेश महासचिव,सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार शशिभूषण पाठक का शव उनके पैतृक आवास मंझिआव खुर्द आने के बाद बाजार क्षेत्र के आस पास कई गांव के लोगों सहित पूर्व स्वास्थ्यमंत्री लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती एवं कई जाने माने लोग पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की़ इसके पश्चात शव यात्रा उनके आवास से निकलकर कोयल नदी पर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री पाठक के बड़े पुत्र चंदन पाठक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री देहाती ने कहा कि श्री पाठक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.
वे साहित्यकार होने के साथ-साथ एक देश स्तर के महान विचारक व चिंतक थे़ उन्होंने पीयूसील के बैनर तले 23 वर्षों तक गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी़ श्री पाठक गढ़वा जिला ही नहीं राज्य के एक महत्वपूर्ण हस्ती थे. उनकी मौत से एक युग का अंत हो गया़ उनकी अंत्येष्टि कार्यक्रम में इप्टा के गढ़वा जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, कालीचरण मेहता, सुरेंद्र गुप्ता, उपेन्द्रनाथ चौबे, अवध चौबे, शंकर त्रिपाठी, डॉ डी डी मिश्रा सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.