नगरऊंटारी : प्रखंड के अधौरी ग्राम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के साढ़े छह लाख की लागत से बनने वाले भवन का शुभारंभ नौजवान संघर्ष मोरचा के अनुमंडल अध्यक्ष शैलेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि भरदुल चंद्रवंशी, मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष विभूति नारायण चौबे तथा प्रधानाध्यापिका कमला कुमारी ने एक साथ फावड़ा चला कर किया. श्री चौबे ने कहा कि समाज का विकास सड़क, बिजली, तालाब से ही नहीं होगा. समाज के विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि विधायक भानुप्रातप शाही शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचीव कमलेश्वर पांडेय, रामरेखा पासवान, पंचायत के मुखिया रविरंजन कुमार राय, शिक्षक संजीता ता देवी, विद्यालय प्रबंधन समिति केे अध्यक्ष मनोज पासवान, वार्ड सदस्य रेशमा देवी, नवल किशोर, रामचंद्र पासवान, नरेश पासवान, छोटेलाल पासवान, नरेंद्र तिवारी, पृथ्वीनाथ तिवारी, फिरोज अंसारी, मुन्ना पासवान, अरुण तिवारी आदि मौजूद थे.