15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में ही रात बिताते हैं 265 बच्चे

विद्यालय में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षक नहीं रंका : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को रंका स्थित कुदरूम अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी़ उपायुक्त ने कहा कि यहां सिर्फ कल्याण विभाग का भवन है पढ़ाई […]

विद्यालय में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षक नहीं
रंका : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बुधवार को रंका स्थित कुदरूम अनुसूचित जनजाति आवासीय उवि का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जतायी़ उपायुक्त ने कहा कि यहां सिर्फ कल्याण विभाग का भवन है पढ़ाई नहीं करायी जाती है़
निरीक्षण के दौरान बच्चों ने विद्यालय में मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिये जाने की शिकायत की़ बच्चों ने कहा कि उन्हें सुबह नाश्ते में मात्र चूड़ा व गुड़ तथा सुबह 10 बजे और रात में दाल-भात व सब्जी दी जाती है़
जबकि मेन्यू के अनुसार अंडा, फल व मीट आदि देना है़ इसी तरह विद्यालय में हिंदी, अंगरेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई में परेशानी होने की बात बच्चों ने उपायुक्त को बतायी़ इसी तरह से बिजली, पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की गयी़ बच्चों ने कहा कि आवासीय विद्यालय के 265 बच्चे रात को अंधेरे में रहने को विवश है़ं
उपायुक्त ने 16 जनवरी तक विद्यालय कमेटी की बैठक कर व्यवस्था को सुधारने के निर्देश प्राचार्य विजय भगत को दिये़ उपायुक्त ने चेतावनी दी कि यदि इसमें सुधार नहीं हुआ तो प्राचार्य पर कार्रवाई की जायेगी़ उपायुक्त ने नये भवन की स्वीकृति देने एवं शिक्षक की व्यवस्था जल्द कराने का अाश्वासन दिया़ निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शौचालय, किचेन शेड, छात्रावास आदि की भी जांच की़ इस अवसर पर एसडीओ जावेद अनवर इदरीसी, डीडब्लओ रविचंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें