Advertisement
मान्यता नहीं, तो निजी विद्यालय बंद
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय में संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने वैसे निजी विद्यालय जिन्होंने अभी तक मान्यता नहीं ली है और नियमानुकूल विद्यालय का संचालन नहीं किये हैं, उसे तत्काल बंद करने की चेतावनी दी गयी़ […]
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय में संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने वैसे निजी विद्यालय जिन्होंने अभी तक मान्यता नहीं ली है और नियमानुकूल विद्यालय का संचालन नहीं किये हैं, उसे तत्काल बंद करने की चेतावनी दी गयी़ इसको लेकर उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार को निर्देश दिया कि वे इसके लिए एक कमेटी गठित करें और विद्यालयों की जांच कर उसे बंद कराये़ं
बैठक में अभिभावकों की ओर से प्राप्त शिकायत के आलोक में गढ़वा शहर स्थित संत पॉल एकेडमी विद्यालय को चेतावनी दी गयी कि वह कैशलेस लेनदेन शुरू करें अन्यथा जिला प्रशासन की ओर से उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ संत पॉल एकेडमी के खिलाफ जिला शिक्षा अधीक्षक को अभिभावकों की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि वहां नकद फी देने के लिए बाध्य किया जा रहा है़ चेक या अन्य माध्यमों से लेने से इनकार किया जा रहा है़ अभिभावकों पर इसके लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है़ बैठक में उपायुक्त ने सभी निजी विद्यालयों में कैशलेस फी लेनदेन करने के लिए डीएसइ को निर्देशित किया़
पोशाक की सिलाई स्थानीय दर्जी से करायें : विद्यालय को प्राप्त राशि के अनुसार खर्च किये जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्राप्त आवंटन के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन 26 जनवरी के पूर्व पोशाक, बेंच-डेस्क, विद्युतीकरण, विद्यालय मरम्मति आदि का कार्य पूरा करें और इसका प्रतिवेदन जमा कर दे़ं अभी तक 1510 विद्यालयों में से 279 में विद्युतिकरण का कार्य हो सका है, जबकि 385 विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीद की जा सकी है़ उपायुक्त ने इन सभी कार्यों में स्थानीय कारिगरों को शामिल करने के निर्देश दिये गये़
उपायुक्त ने कहा कि पोशाक की सिलाई स्थानीय दर्जी से करायी जाये तथा बेंच-डेस्क का निर्माण भी स्थानीय बढ़ई से कराया जाये़ इस मौके पर उपायुक्त ने क्षिजित बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय से जोड़ने के निर्देश दिये़ इसके लिए पोषक क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम व जनसंपर्क अभियान चलाने को कहा गया़ बैठक में विद्यालय में बनाये गये शौचालय को क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये़ इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, लेखापाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement