27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता से ही होगा गांव का विकास : डॉ राहुल

प्रभार के बोझ तले दबे हैं गढ़वा के अधिकारी परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, कोषागार विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभाग चल रहे हैं प्रभार में अधिकारियों को मूल कार्य से इतर सप्ताह में एक-एक प्रखंड का करना है निरीक्षण सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए अधिकारियों का बनाया गया है रोस्टर गढ़वा :जिले […]

प्रभार के बोझ तले दबे हैं गढ़वा के अधिकारी
परिवहन विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, कोषागार विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभाग चल रहे हैं प्रभार में
अधिकारियों को मूल कार्य से इतर सप्ताह में एक-एक प्रखंड का करना है निरीक्षण
सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए अधिकारियों का बनाया गया है रोस्टर
गढ़वा :जिले के सरकारी विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी झेल रहा है़ इसका असर विभागिय कार्यों पर पड़ रहा है़ जिलास्तरीय विभागों के अलावे प्रखंड व अंचल पदाधिकारियों के भी कई पद रिक्त है़ं कमी के बीच मूल विभागीय कार्यों के इतर भी एक-एक अधिकारी को कई-कई कार्यों के निष्पादन का दायित्व सौंपा गया है़ सर्वाधिक प्रभार भूमि सुधार उपसमाहर्ता जीतेंद्र मुंडा के पास है़ डीसीएलआर के अलावा श्री मुंडा जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा व भू-अर्जन विभाग के प्रभार में है़ं
पांच-पांच विभाग के अलावा वे बरडीहा प्रखंड के वरीय पदाधिकारी भी बनाये गये है़ं, जहां सप्ताह में कम से कम एक दिन आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, जविप्र आदि का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये है़ं इधर खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत भी सभी अधिकारियों को चयनीत प्रखंड सगमा, केतार, मेराल, बरडीहा व विशुनपुरा में भी लगाया गया है़ 15 जनवरी को ओडीएफ घोषित करने के लक्ष्य को लेकर सगमा प्रखंड के सभी पांच पंचायतों के 60 वार्ड में एक-एक अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो वहां जागरूकता अभियान चलाने व शौचालय का निर्माण पूरा कराने में सहयेाग प्रदान करेंगे़ इन सबों के अलावा गढ़वा सदर अस्पताल का प्रतिदिन निरीक्षण करने के लिए भी अधिकारियों को लगाया गया है़ इसके लिए 30 दिन का अधिकारियों का रोस्टर तैयार किया गया है. रोस्टर के अनुसार प्रत्येक महीने की तय तारीख को उन्हें सदर अस्पताल के व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट देनी है़ इस वजह से समय पर कार्यों के निष्पादन में समस्या उत्पन्न हो रही है़
जिलास्तरीय प्रमुख विभाग जो प्रभार में है : सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक पीयूष कुमार के पास समाज कल्याण विभाग का प्रभार, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी मनोज दूबे के पास कोषागार पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी व जिला भविष्य निधि पदाधिकारी का प्रभार, रंका एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी को जिला आपूर्ति विभाग का प्रभार, नगरऊंटारी एसडीओ राजेश कुमार साह को भूमि सुधार उपसमाहर्ता का प्रभार, कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज को जिला नजारत उपसमाहर्ता का प्रभार, कार्यपालक दंडाधिकारी यादव बैठा को उप निर्वाचन पदाधिकारी का प्रभार, कार्यपालक दंडाधिकारी मैरी मड़की को जिला पंचायती राज पदाधिकारी का प्रभार, अंचल पदाधिकारी मझिआंव को कार्यपालक दंडाधिकारी नगरऊंटारी का प्रभार, मेराल अंचल पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला को प्रभारी पदाधिकारी शस्त्र शाखा, विधि शाखा व मेराल बीडीओ का प्रभार, कार्यपालक दंडाधिकारी वीरेंद्र किंडो के पास स्टांप रिफंड उप समाहर्ता का प्रभार है़ इसी तरह अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली को डीआरडीए निदेशक बनाया गया है़ सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह एनआरइपी कार्यपालक अभियंता के प्रभार में है़ं म‍द्य व उत्पाद विभाग के प्रभार में मेदनीनगर के उत्पाद अधीक्षक तथा जिला खनन पदाधिकारी के प्रभार में सहायक खनन पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद है़ं
18 में से मात्र पांच अंचल पदाधिकारी हैं जिले में : गढ़वा जिले के 18 अंचलों में मात्र पांच सीओ ही अधिसूचित है़ं शेष अचंल प्रभार में संचालित हो रहे है़ं डंडा सीओ का प्रभार कार्यपालक दंडाधिकारी शहजाद परवेज, रमकंडा सीओ का प्रभार बीडीओ दयानंद जायसवाल, चिनिया सीओ का प्रभार बीडीओ विजय कुमार, रंका सीओ का प्रभार बीडीओ नरेश रजक, डंडई अंचल का प्रभार बीडीओ अमित कुमार, रमना सीओ का प्रभार बीडीओ दयानंद कारजी, विशुनपुरा सीओ का प्रभार कांडी बीडीओ गुलाम समदानी, धुरकी सीओ का प्रभार नगरउंटारी सीओ वैभव कुमार सिंह, सगमा सीओ का प्रभार बीडीओ देवानंद राम, भवनाथपुर सीओ का प्रभार बीडीओ विशाल कुमार, खरौंधी सीओ का प्रभार बीडीओ राजेश डुंगडुंग, केतार सीओ का प्रभार बीडीओ आशफ अली तथा बरडीहा सीओ का प्रभार बीडीओ सुदर्शन मुर्मू के पास है़
20 में से दो बीडीओ का पद प्रभार में : प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल का प्रभार अंचल पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला को दिया गया है, जबकि धुरकी बीडीओ का प्रभार सगमा बीडीओ देवानंद राम के पास है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें