Advertisement
लाइन में खड़ी महिला बेहोश
शाखा प्रबंधक व कैशियर भीड़ के कारण बैंक नहीं जा सके पुलिस आने के बाद उन्हें बैंक में भेजा गया मझिआंव : मझिआंव बस स्टैंड पर स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में एक सप्ताह बाद गुरुवार को राशि आने पर सुबह सात बजे से ही मझिआंव, बरडीहा व कांडी प्रखंड के लोगों की भीड़ उमड़ […]
शाखा प्रबंधक व कैशियर भीड़ के कारण बैंक नहीं जा सके
पुलिस आने के बाद उन्हें बैंक में भेजा गया
मझिआंव : मझिआंव बस स्टैंड पर स्थित एसबीआइ की बरडीहा शाखा में एक सप्ताह बाद गुरुवार को राशि आने पर सुबह सात बजे से ही मझिआंव, बरडीहा व कांडी प्रखंड के लोगों की भीड़ उमड़ गयी. इसमें 80 प्रतिशत महिलाएं थीं. पौने नौ बजे आये शाखा प्रबंधक व कैशियर भीड़ के कारण बैंक नहीं जा सके.
इसके बाद थाना प्रभारी को सूचना दी गयी. साढ़े नौ बजे बैंककर्मी अंदर गये. बैंक के अंदर भी भीड़ काफी बढ़ गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बैंक के गेट पर ताला लगाना पड़ा. इसी बीच, लाइन में खड़ी पलामू के लहर बंजारी निवासी लीलावती देवी (45 वर्ष) बेहोश हो गयीं. लीलावती देवी को बैंक के एक कोने में बैठाया गया आैर पानी छिड़का गया. स्थिति खराब होने पर परिजन उसे बैंक से बाहर ले जाने लगे, लेकिन भीड़ के कारण नहीं ले जा सके. ग्राहकों ने बताया कि पैसे की सभी को जरूरत है.
पिछले शुक्रवार से ही राशि नहीं रहने से लोग परेशान थे. राशि आने पर एक ही साथ तीन प्रखंड के लोग आ गये. भीड़ बढ़ गयी. लोगों ने कहा कि सरकार को नोटबंदी के पहले पूरी तयारी करनी चाहिए थी. स्थिति धीरे धीरे और खराब हो रही है. इधर, शाखा प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले पांच दिन से राशि नहीं आने से ऐसी स्थिति हुई है. एक-दो दिन में सभी को राशि मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement