खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी बाजार में धारा प्रवाहित दो विद्युत तारों के टकराने से उसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये. यह घटना 16 केवी के ट्रांसफारमर से 440 वोल्ट के कनेक्शन में 11 हजार वोल्ट का तार सटने के कारण हुई.
मृतक गोविंद कुमार(15 वर्ष) खरौंधी उवि में नौवीं कक्षा का छात्र है, जबकि घायलों में दरजी रफीक अंसारी व कपड़ा व्यवसायी विजय गुप्ता का नाम शामिल हैं. मृतक के पिता बबलू चंद्रवंशी ने बताया कि गोविंद घर में टीवी देख रहा था. अपराह्न् 1.30 बजे अचानक हाई वोल्टेज आने के बाद टीवी को बंद करने गया.
इसी क्रम में वह बिजली की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसे बचाने के क्रम में उसकी मां भी घायल हो गयी है. अन्य दो लोग भी घायल हुए हैं.