7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी योजनाओं को बंद करने का निर्देश

गढ़वा : कूप निर्माण एवं मनरेगा को लेकर उपायुक्त आरपी सिन्हा ने सभी बीडीओ, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, बीपीओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वर्षो पुराने मनरेगा से जुड़े वैसी योजनाओं को बंद करने का आदेश दिया है, जिनका किन्हीं कारणों से कार्य भी प्रारंभ नहीं हो सका है. साथ ही वैसी अधूरी […]

गढ़वा : कूप निर्माण एवं मनरेगा को लेकर उपायुक्त आरपी सिन्हा ने सभी बीडीओ, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, बीपीओ के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वर्षो पुराने मनरेगा से जुड़े वैसी योजनाओं को बंद करने का आदेश दिया है, जिनका किन्हीं कारणों से कार्य भी प्रारंभ नहीं हो सका है.

साथ ही वैसी अधूरी योजनाओं की मापी एवं जांच कर उनकी राशि का भुगतान करते हुए उन्हें भी बंद करने का निर्देश दिया है. कूप निर्माण को लेकर कहा गया कि अधूरे पड़े कूप को अविलंब पूरा करें तथा वैसे कूप जिनकी खुदाई में कठोर पत्थर व मिट्टी निकल गयी है और उसकी खुदाई सामान्य रूप में आगे संभव नहीं है, तो उनकी मापी करके उन्हें बंद कर दिया जाये.

नक्सल विशेष इंदिरा आवास योजना के अधूरे इकाई को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं अथवा क्रियान्वित हैं, लेकिन उनका फोटो अपलोड अभी तक नहीं हुआ है, उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं की पूर्णता में कोताही बरतनेवाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

इस बीच बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले रमकंडा बीडीओ सुबोध कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी यह लापरवाही का द्योतक है. बैठक में उक्त लोगों के अलावे मनरेगा नोडल पदाधिकारी सीमा कुमारी उदयपुरी, मनरेगा कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार, परियोजना पदाधिकारी विमलेश विश्वकर्मा, एमआइएस प्रभारी अभिमन्यु कुमार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें