7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर …

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय स्थापना दिवस का समापन गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का समापन मंगलवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया़ इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर बनी वीडियो एवं नाटक का भी मंचन किया गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय स्थापना दिवस का समापन
गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का समापन मंगलवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया़ इस अवसर पर स्थानीय स्तर पर बनी वीडियो एवं नाटक का भी मंचन किया गया़
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला जज पंकज कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल पांडेय आदि ने किया़
इसके पश्चात केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा वंदे मातरम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई. डॉ नथुनी पांडेय आजाद द्वारा लिखित गीत व प्रेम दीवानी द्वारा फिल्माये गये जोहार झारखंड नामक वीडियो को प्रदर्शित किया गया़ कार्यक्रम में पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर द्वारा मेराल प्रखंड के अटौला निवासी शौर्य चक्र विजेता आशीष कुमार तिवारी की शहादत पर बनी लघु फिल्म प्रेरणा पुंज का प्रदर्शन किया गया़ इस दौरान शहीद तिवारी के पिता अरविंद तिवारी व मां आनंदी देवी को प्रशस्ति पत्र देकर प्रधान जिला जज द्वारा सम्मानित किया गया़
कार्यक्रम में सीआरपीएफ की ओर से आखिर कब तक… की प्रस्तुति भी की गयी़ इसका लेखन व निर्देशन नीरज श्रीधर ने किया़ इस दौरान डीएवी विद्यालय गढ़वा के शिक्षक शंभू कुमार तिवारी द्वारा झारखंड पर बनायी गयी वीडियो भी लोगों को दिखाया गया़ इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मी गीत व नृत्य की प्रस्तुति कर स्थानीय कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया़
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मिले सुर मेरा तुम्हारा… से किया़ इसके पश्चात अनुकृति ने नैनो में बदरा छाये… प्रस्तुत कर दर्शकों को प्रभावित किया़ मेलॉडी इंटरटेनमेंट के दयाशंकर गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, संगीतकार बसंत कुमार रवि, ब्रजेश कुमार तिवारी, राधा व लक्ष्मी, विनोद सिंह, सुधांशु कुमार, अमित कुमार, विजय प्रताप देव, संजय कुमार रवि आदि ने फिल्मी गीत प्रस्तुत किये़
कार्यक्रम के अंत में स्थापना दिवस के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया़
सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीधर एवं औरंगाबाद के आफताब राणा ने संयुक्त रूप से किया़ कार्यक्रम का समापन गढ़वा एसडीओ राकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें