Advertisement
छात्र नेता के अपहरण के विरोध में सड़क पर उतरा छात्र संगठन
गढ़वा : झारखंड छात्र मोरचा के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ चंदन सिंह के अपहरण के विरोध में पूर्व निर्धारित पलामू प्रमंडल बंद को लेकर बुधवार को गढ़वा में भी छात्र संगठन ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताते हुए गढ़वा-मुड़ीसेमर एवं गढ़वा-रंका तथा गढ़वा- शाहपुर मार्ग को बाधित किया़ छात्र नेताओं के […]
गढ़वा : झारखंड छात्र मोरचा के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राहुल सिंह उर्फ चंदन सिंह के अपहरण के विरोध में पूर्व निर्धारित पलामू प्रमंडल बंद को लेकर बुधवार को गढ़वा में भी छात्र संगठन ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताते हुए गढ़वा-मुड़ीसेमर एवं गढ़वा-रंका तथा गढ़वा- शाहपुर मार्ग को बाधित किया़ छात्र नेताओं के विरोध को लेकर गढ़वा पुलिस सुबह से ही मुस्तैद थी़
इस दौरान शहर के चिनिया मोड़ के समीप काली स्थान के पास सड़क जाम करने का प्रयास कर रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने खदेड़ दिया,इसके बाद वहां से भागे छात्र नेता रंका मोड़ पहुंच गये और जाम करने लगे़ इस दौरान एसडीपीओ समीर तिर्की मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाया,और उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा़ नहीं मानने के बाद पुलिस ने 28 छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गयी और अपराह्र तीन बजे सभी को रिहा किया गया़
28 छात्र नेताओं के गिरफ्तारी के बाद दर्जनों और छात्र थाना पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी देनी चाही, लेकिन पुलिस ने थाने का गेट नहीं खुला और उन्हें अंदर नहीं आने दिया़
इस अवसर पर छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र नेता चंदन सिंह के गायब हुए चार दिन हो गये, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है़
शीघ्र ही पुलिस उन्हें सकुशल वापस नहीं लाती, तो छात्र संगठन तीव्र आंदोलन करेगा़ इस अवसर पर झारखंड छात्र मोरचा के जिलाध्यक्ष बालमकुंद दुबे, जिला मीडिया प्रभारी धीरज दुबे, जिला सचिव सद्दाम खान, संतोष गुप्ता, हिमांशु मिश्रा,आफताब आलम,कमलेश राम, आजसू के विश्वविद्यालय प्रधान रविंद्रनाथ ठाकुर, राजन कुमार रवि,अक्षय ठाकुर, टार्जन कुमार आदि छात्र शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement