गढ़वा : 500 व हजार रुपये के नोट बंद होने के बाद बैंकों में उत्पन्न होनेवाली भीड़ व विधि व्यवस्था को संभालने के लिए गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में स्थित सभी बैंकों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है़ उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ गढ़वा ने दंडाधिकारियों की अगले आदेश तक प्रतिनियुक्ति की है़
इसमें एसबीआइ मुख्य शाखा के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, एसबीआइ एडीबी शाखा व वनांचल ग्रामीण बैंक टंडवा के लिए सामाजिक सुरक्षा निदेशक पीयूष कुमार, पीएनबी गढ़वा के लिए श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व वनांचल ग्रामीण बैंक बाजार शाखा के लिए गढ़वा सीआइ दुखन राम, वनांचल ग्रामीण बैंक सोनपुरवा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सोनपुरवा तथा एसबीआइ बाजार समिति शाखा के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वकील मरांडी, बैंक ऑफ इंडिया गढ़वा तथा मुख्य डाकघर के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयराम चौधरी, आइडीबीआइ, यूको बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा गढ़वा के लिए गढ़वा बीडीओ प्रदीप कुमार मेहता, वनांचल ग्रामीण बैंक, यूनाइटेड बैंक व इलाहाबाद बैंक चिनिया मोड़ के लिए बीइइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह, एक्सिस बैंक व आइसीआइसीआइ बैंक गढ़वा के लिए बीइइओ जयशंकर राम, एसबीआइ पीपराकला के लिए एडीपीओ प्रकाश कुमार, मेराल प्रखंड स्थित एसबीआइ व वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के लिए बीडीओ श्रवण राम व वनांचल ग्रामीण बैंक अटौला के लिए बीसीओ अजय कुमार शुक्ला, मझिआंव प्रखंड के एसबीआइ बरडीहा शाखा के लिए बीपीओ संतोष कुमार दुबे, वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के लिए सहायक अभियंता ललन कुमार सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा के लिए कनीय अभियंता रत्नेश वर्मा, कांडी प्रखंड के एसबीआइ शाखा के लिए बीडीओ गुलाम समदानी व वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के लिए बीपीओ बिपिन गुप्ता, डंडा एसबीआइ शाखा के लिए बीडीओ शहजाद परवेज तथा डंडई प्रखंड के वनांचल ग्रामीण बैंक शाखा के लिए बीडीओ अमित कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है़